सोमवार से इंदौर उज्जैन मेमू ट्रेन की शुरुआत, सभी ट्रेनें नियमित नंबर से चलेंगी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज
रेल यात्रियों को सोमवार से ट्रेन परिचालन में और भी सुविधा मिलने लगेगी। पहली सुविधा उज्जैन इंदौर मेमू ट्रेन के रूप में मिलेगी। जबकि इसी दिन से सभी ट्रेनों का परिचालन नियमित नंबरों से किया जाएगा।
रतलाम मंडल से ट्रेन नं. 09445 उज्जैन-इंदौर, 09446 इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा। ट्रेन नं. 09445 उज्जैन-इंदौर मेमू ट्रेन का उद्घाटन उज्जैन से और 09446 इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन इंदौर से चलेगी। इनका परिचालन अनारक्षित विशेष ट्रेन के रूप दोनों दिशाओं में किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा ट्रेन की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरुआत के कार्यक्रम को देखते डीआरएम विनित गुप्ता तथा मंडल के शाखा अधिकारी इंदौर और उज्जैन में तैयारियों में जुटे रहे।
सभी ट्रेनें नियमित ट्रेन नंबरों के साथ चलेंगी
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल स्पेशल कोविड और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों के रूप में संचालित किया जा रहा था। रेलवे ने निर्णय लिया है कि ट्रेन सेवाओं को नियमित संख्या और संबंधित श्रेणियों के लिए ट्रेन के प्रकार के अनुसार लागू किराए के साथ परिचालित किया जाएगा। यह परिवर्तन 15 नवंबर2021 को छूटने वाली ट्रेनों पर लागू होगा।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News