रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गणेश उत्सव के दौरान पंडालों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” पर इस वर्ष का विषय है “बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता। इसके अंतर्गत विभाग अलग अलग स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
रतलाम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा और सहायक संचालक अंकिता पंडिया ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश अनुसार 8 सितंबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का हुआ। आयोजन जिला रतलाम में हुआ। आयोजन के दोरान गणेश पांडालों में उपस्थित जन समुदाय को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई। “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” पर इस वर्ष का विषय है “बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना: आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता”। इसके अंतर्गत मुख्य भूमिका बतौर लिपिक यशोदा कुंवर राजावत, पर्यवेक्षक ज्योति सोनी, पंकज राणावत, संगीता ग्वाले, वनीता सिंधु आदि द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।