24.9 C
Ratlām
Saturday, July 27, 2024

झूलेलाल जन्मोत्सव : दो दिनी चेटीचंड महोत्सव कल से, बिरियाखेडी,श्री कालिका माता मंदिर परिसर सहित न्यूरोड पर होंगे कार्यक्रम

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
झूलेलाल जन्मोत्सव (चेटीचंड महोत्सव) 1 अप्रैल से सिंधी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिनी महोत्सव में विभिन्न धार्मिक आयोजन के अलावा संकीर्तन और हवन के साथ लंगर भी आयोजित होगा।
समाज की मीडिया प्रभारी कविता नैनानी ने बताया कि सिंधू नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर चेटीचंड महोत्सव के तहत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महोत्सव आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। मीडिया प्रभारी नैनानी के अनुसार 1 अप्रैल की सुबह 10 बजे प्रेमप्रकाशी विनोद छेतीया द्वारा कीर्तन, पंजड़े और आरती ,अरदास ,पल्लव पश्चात दोपहर 1 बजे लंगर होगा। 1 अप्रैल की रात 8 से 10 बजे तक लालसांई की छेज व रंगारंग गरबा का आयोजन किया जाएगा। 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे श्रीगुरुनानक सिंधु भवन से प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो सिंधू कॉलोनी से होते हुए बापू आशाराम नगर से सिंधु भवन पर पहुंचेगी। सुबह 9.30 बजे श्रीगुरुनानक भवन पर पंडित भवानीशंकर शर्मा जी द्वारा हवन व अभिषेक किया जाएगा ।

2 अप्रैल की शाम को निकलेगा चल समारोह
न्यूरोड सिंधी सनातन धर्म मंदिर ( सिंधी गुरुद्वारा ) पर भी झूलेलाल जन्मोत्सव अंतर्गत विभिन्न आयोजन होंगे। 2 अप्रैल को श्रीकालिका माता मंदिर परिसर स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर पर धार्मिक आयोजन होंगे। इसके पश्चात समाजजनों का लंगर आयोजित होगा। शाम 5 बजे
श्रीझूलेलाल साईं के भक्तों व सिंधी समाज की संगत के साथ चल समारोह निकाला जाएगा।

इन्होंने किया आह्वान
दो दिनी महोत्सव को सफल बनाने के लिए श्री झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, हीरालाल करमचंदानी,नरेंद्र ममतानी ,मुरली आवतानी,
एफएम धनवानी, राजू परियानी, काली करमचंदानी सहित भजनलाल परमानी, मनुलाल शिवानी ,लालचंद भम्भानी किशनचंद तिर्लोकचंदानी, रामधुनी बहराणा मंडली एवं समस्त सेवाधारियों ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network