पिपलौदा,वन्देमातरम न्यूज।

पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम चांचरी की किशोरी के साथ लगातार दो वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म, अपहरण सहित पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी दीपक मंडलोई ने बताया ग्राम चांचरी निवासी किशोरी ने अपने परिजनों के साथ पुलिस थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि आरोपी पिंकेश उर्फ पंकज पिता बालू निवासी ग्राम बोरी थाना सालमगढ़ ( राजस्थान ) उसे 29 मई 2019 को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरन उदयपुर ले गया था। उसकी इच्छा के विरूद्ध लगतार दो वर्ष से अधिक समय तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। विरोध करने आरोपी पंकज उसे जान से मारने की धमकी भी देता रहा। मौका पाकर वह हाल ही में उसके चंगुल से भागकर परिजनों के पास पहुंची। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी पंकज के खिलाफ भादंवि की धारा 363, 366, 376 एन, 376(3), 506 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।