रेलवे गुजराती चाल में सीमेंट मिक्सर मशीन से मजदूर का हाथ कटा

रतलाम वंदेमातरम् न्यूज।
महू रोड रेलवे गुजराती चाल में निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर का हाथ कट गया। रेलवे ठेकेदार के अधीन चल रहे काम मे घोर लापरवाही बरती गई। वही काम का दबाव भी दुर्घटना का मुख्य वजह बताई जा रही है। गुजराती चाल रहवासियों का कहना है कि चाल में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेनिंग सेंटर पर निर्माण कार्य चल रहा था। यह काम रेलवे ठेकेदार महेंद्र मोदी के माध्यम से करवाया जा रहा था। 15 अगस्त के पहले तक बिल्डिंग का काम पूरा करने का दबाव था। इस बीच सुबह 10.30 बजे करीब गोपाल नामक मजदूर का सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आ गया। इससे उसका हाथ कट गया।
मामला दबाया, ले गए निजी अस्पताल
घटना के बाद मजदूर को सिविल अस्पताल ले जाने के बजाय 80 फीट रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। मामला दबाने के लिए ठेकेदार के आदमियों ने मशीन की धुलाई भी कर दी। इतना ही नही घटनास्थल को पूरी तरह से बंद कर दिया।
पूर्व में बच्ची की गई थी जान
इससे पहले रेलवे कॉलोनी में अधिकारी के बंगले पर लोहे का गेट आ गिरा था। इसकी चपेट में आने पर बंगले पर काम करने वाली महिला की बेटी की मौत हो गई थी। इस बिल्डिंग व गेट का काम भी ठेकेदार मोदी ने किया था।
अधिकारियों का संरक्षण
रेलकर्मियों का कहना है कि ठेकेदार को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का सरंक्षण है। इसलिए हर घटना के बाद मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है। संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के बजाय अगला काम दे दिया जाता है। मामले में सीनियर डीईएन अंकित गुप्ता ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नही है।
वही जीआरपी थाना प्रभारी लालसिंह सीने कहा कि मैं बाहर हूं। घटना की जानकारी मिली है।

Related articles

ठगबाज पटवारी : बागड़ी पर कसने लगा क़ानूनी शिकंजा, 48 घंटे में दूसरी FIR

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा...

आयुष्मान हॉस्पिटल का शुभारंभ : सदैव मानवता की सेवा में कार्य करना चाहिए – राज्यपाल गहलोत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।चिकित्सालय मानव सेवा का बेहतरीन उदाहरण होते हैं जहां से बीमार व्यक्ति स्वस्थ होकर खुशी लेकर...

जिस्म के धंधे से आईफोन : परवलिया डेरे में देहव्यापार करती नाबालिग बरामद, देशभर में जिस्मफरोशी से बदनाम है रतलाम

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।मध्यप्रदेश का रतलाम यूं तो सेंव, साड़ी व सोने के लिए पहचाना जाता है। वर्तमान में...

कॅरियर मेला : युवाओं के लिए नए अवसर, इन्हें पहचाने ओर उपयोग करें – विधायक काश्यप

मेलें में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन...
error: Content is protected by VandeMatram News