रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगबाज हेमंत बागड़ी पर क़ानूनी शिकंजा बढ़ता जा रहा है। ठगबाज पटवारी बागड़ी के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दो धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हुए हैं। पटवारी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि उसके द्वारा इस तरह से ठग के और शिकार पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच सकते हैं।
पटवारी बागड़ी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने के बाद अब स्टेशन रोड थाने पर शिकायत हुई है। सिलावटों का वास निवासी राजेश पिता कैलाश डागर नगर निगम कर्मचारी है। राजेश ने एफआईआर दर्ज करवाई है कि दो वर्ष पूर्व रुपए की जरूरत होने पर उसकी मुलाकात धीरज राठौड़ ने पटवारी बागड़ी से करवाई थी। पटवारी बागड़ी ने लोन दिलाने का भरोसा देकर उससे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड और पेमेंट स्लिप लेने के साथ उसकी पत्नी के भी कागजात ले लिए थे। फरियादी राजेश से पटवारी बागड़ी ने 6 चेक पर हस्ताक्षर भी करवाए थे। शुरुआत में पटवारी डेढ़ लाख रुपए लोन दिलाने का आश्वासन देता रहा। पंद्रह दिन बाद पटवारी बागड़ी ने फरियादी राजेश को बुलाकर कहा कि तुम्हारा लोन कैंसिल हो गया है। इसके बाद पटवारी ने राजेश और उसकी पत्नी के दस्ताबेज वापस लौटाए, लेकिन चेक अपने पास रखे रहा। इस घटनाक्रम के करीब डेढ़ माह बाद ठगी का शिकार हुए राजेश के पास मास्क फाइनेंस कंपनी का एजेंट प्रशांत महावर पहुंचता है और उसके नाम 3 लाख रुपए का लोन की क़िस्त जमा करने की बात करता है। शंका होने पर राजेश ने जब पासबुक की एंट्री करवाई तो उसके खाते में मास्क फाइनेंस बैंक से 2 लाख 88 हजार 282 रुपए जमा होने और पटवारी बागड़ी को सौंपे चेक से ममता डोडिया नाम की महिला द्वारा राशि निकालने की जानकारी मिली। पटवारी बागड़ी से संपर्क करने पर उसने राशि लौटाने का आश्वासन दिया और बाद में टालने लगा। मामले में पुलिस ने ठगबाज पटवारी बागड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी महिला मित्र ममता डोडिया की तलाश शुरू कर दी है।