शराब माफिया पर कसेगा शिकंजा, मिशन लिकर सेल रखेगी नजर

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंदसौर जिले में जहरीली शराब कांड ने पुलिस महकमे को अलर्ट कर दिया है। सीएम की सख्ती के बाद उज्जैन-इंदौर संभाग
की संयुक्त बैठक हुई। इसमें संभाग के आईजी व एडीजी ने पुलिस अधिकारियों द्वारा मिशन लिकर (फाइल-लिकर) सेल गठन कर शराब से जुड़े माफियाओं को जड़ से नष्ट करने का निर्देश दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी तक जिला स्तर पर शराब माफियाओं के खिलाफ होने वाली कार्रवाई स्थानीय स्तर पर सिमट कर रह जाती थी। इससे ऐसे तस्कर और शराब माफिया कानून की सख्त कार्रवाई से बच निकलते थे, जो एक संभाग से दूसरे संभाग में बड़े पैमाने पर अवैध धंधे संचालित कर रहे हैं। उज्जैन संभाग के एडीजी योगेश देशमुख, इंदौर आईजी हरिनारायण चारी सहित करीब एक दर्जन जिले के एसपी की मौजूदगी में बैठक हुई है। एसपी गौरव तिवारी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में निर्देशित किया गया है कि अब प्रत्येक जिले में “लिकर- सेल” का गठन किया जा रहा है। इसकी संभागस्तर पर वरिष्ठ अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। ऐसे में स्थानीय स्तर पर शराब माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई दूसरे संभाग के जिलों की पुलिस गंभीरता से लेकर उनके तार खोजेगी।

शराब माफिया की बनेगी हिस्ट्रीशीट

एडीजी योगेश देशमुख के अनुसार संभाग में शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर नेटवर्क ध्वस्त किया जाना है। इसलिए अब प्रत्येक जिले से ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ हिस्ट्रीशीट बनाई जा रही है, जिससे तस्करों का नेटवर्क एवं उनके द्वारा जहरीली शराब तैयार किए जाने वाले अड्डों को नेस्तनाबूद किया जा सके। इसके अलावा जहरीली शराब बनाने के दौरान शराब माफिया किस फैक्ट्री से कौन सा केमिकल एवं स्प्रिट जुटाते हैं, इसकी भी जमीनी स्तर पर जानकारी जुटाई जा रही है।

Related articles

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...

स्थापना दिवस : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ कामरेड शर्मा का सम्मान

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया...
error: Content is protected by VandeMatram News