असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जर
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर रतलाम में भी भव्य फुड पार्क निर्माण कराने की तैयारी हवा हवाई हो गई है। जिले के तत्कालीन मुखिया ने बढ़े जोर शोर से इंदौर की प्रसिद्ध 56 दुकान मार्केट तर्ज पर योजना बनाई थी। ड्रांईग व डिजाईन भी तैयार हो गई थी। काम आगे बढ़ता इसके पहले ही तत्कालीन मुखिया की जिले से विदाई हो गई। नए साहब आए उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यहां तक शहर के माननीयों ने भी ध्यान नहीं दिया। शहर में भी चर्चा है कि चुनावी साल होने से अब फिर से 56 दुकान का नाम बदलकर शहरवासियों के सामने एमपी-43 के नाम से नया जिन्न पैदा कर दिया गया। हाल ही में शहर के नए नवेले माननीय ने नए नाम की घोषणा भी कर दी। कागजों में योजनाएं बनेगी या मूर्त रूप भी लेगी ? या फिर सब कुछ हवाई ही चलता रहेगा। यह आम मानस में चर्चा का मुद्दा बन गया है।
वर्दी के साहब ने मेहमान को दिखाया ऐसा रुतबा
रतलामी लोग खाने-पीने के शौकीन है। इसका असर यहां आने वाले अधिकारियों और बाहर से आने वालों पर भी खूब रहता है। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों हुआ। जब पुलिस विभाग के एक तीन तारों के साहब के घर मेहमान आए। तीन तारों के साहब को अपने मेहमानों को रतलामी गराडू का स्वाद चखाना था। रात को 11 बजे दुकान बंद हो जाती है तो अधिकारी ने अपने मातहतों के जरिये गराडू की दुकान पर संदेश पहुंचाया और दुकान को देर तक चालू रखने का आदेश सुनवाया। जबकि शहर में रात 11 बजे दुकानें बंद कराने के आदेश भी वहीं अधिकारी देते है। ऐसे में मातहत भी दुविधा में पड़ गए। हालांकि साहब ने बोला है तो आर्डर तो मानना ही है। फिर क्या मातहत भी पहुंच गए गराडू की दुकान, मेहमाननवाजी में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे स्पष्ट रूप से समझा भी दिया। विभाग में चर्चा है कि साहब ने मेहमानों को आखिरकार दिखा ही दिया वर्दी का रौब।
… एमआईसी मेंबर का 30 हजार का दाव
वाक्या कुछ ऐसा है कि नई नवेली शहर सरकार में आपस में ही दावबाजी का खेल शुरू हो गया है। नगर निगम के एक एमआईसी मेंबर को अपने ही पार्टी की महिला पार्षद के वार्ड में नियम विपरीत भवन निर्माण नजर आ गया। एमआईसी मेंबर ने वार्ड उपयंत्री को तलब कर लिया। वार्ड इंजीनियर ने भी तत्काल आदेश का नियम विपरीत निर्माण के मालिक को फरमान सुना दिया। एमआईसी मेंबर ने नियम विपरीत निर्माण वाले से 30 हजार रुपए वसूल लिए। बेचारी महिला पार्षद अपने पति को लेकर नई नवेली शहर सरकार के माननीय से शिकायत करने पहुंचे। यहां पर शिकायत नजर अंदाज होता देख महिला पार्षद को पति के साथ स्टेशन रोड पर दरख्वास्त लगाना पड़ी।