15.3 C
Ratlām
Tuesday, December 3, 2024

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन : मैसर्स पार्श्र्वनाथ डेवलपर्स सहित 97 भूमाफियाओं की सूची तैयार, अब होगी FIR

रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर नियम विपरीत काटी जा रही आवासीय कॉलोनी के खिलाफ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बड़ा कदम उठाया है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में भूमाफियां सरकारी विभागों में सांठगांठ कर कृषि भूमि पर नियम विपरीत सड़क, बाउंड्रीवॉल सहित जमीन के छोटे-छोटे भूखंडों का विक्रय कर रहे थे। वंदेमातरम् न्यूज द्वारा भूमाफियों के इस अवैध खेल का मामला उजागर करने के अलावा भोपाल में आला अधिकारियों को अवगत कराया। जमीनीस्तर पर नए सिरे से हुई पड़ताल के बाद मामला सही पाने पर पूर्व कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की तर्ज पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने इसे गलत पाते हुए दोबारा कार्रवाई शुरू कर जमीन के जादूगरों में हड़कंप व्यापत कर दिया है।
कलेक्टर सूर्यवंशी के सख्त कदम के बाद अब जिले में अवैध कालोनियों का निर्माण संभव नहीं हो सकेगा।कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम शहर संजीव केशव पांडेय द्वारा जांच दल गठित करके कॉलोनी सेल को अवैध कालोनियों की सूची सौंपी है। सूची में दर्ज भूमि स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अवैध रूप से छोटे-छोटे भूखंडों में विक्रय करना, बगैर अनुमति सीसी रोड का निर्माण, बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि किया जाना जांच दल द्वारा पाया गया है। इस पर कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देशित किया है कि भू-अभिलेख में सर्वे क्रमांक की भूमियों को अवैध कॉलोनी की भूमि दर्ज की जाए तथा आवासीय व्यवसायिक भूव्यपवर्तन को निरस्त करने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। जिला पंजीयक को उक्त भूमियों के क्रय-विक्रय किए जाने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। संबंधितों को अपना पक्ष रखे जाने के लिए सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। संबंधित ग्राम पंचायत को उक्त भूमि पर निर्माण आदि की अनुमति नहीं दी जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश को अभिन्यास मानचित्र अनुमोदन नहीं करने तथा संबंधित भू-स्वामियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई हेतु निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जमीन के इन जादूगरों को नोटिस जारी
शहरी विकास परियोजना अधिकारी अरुण पाठक ने बताया की अवैध कॉलोनी सूची में ग्राम विरियाखेडी में भूमि स्वामी मैसर्स पार्श्र्वनाथ डेवलपर्स द्वारा भागीदार पवन पिता पारसमल पिरोदिया, मयंक पिता मणिलाल घोटा, राजेश पिता मोतीलाल चौहान सहित 97 अन्य अवैध कॉलोनी के स्वामियों के नाम है। यह नाम इस प्रकार है, रतलाम शहर में रकबा 2.685 भूमि स्वामी शिवनारायण पिता मांगीलाल, रकबा 1.400 एवं 0.1225 भूमि स्वामी बद्रीलाल पिता अमरू, ग्राम करमदी में रकबा 0.670 भूमि स्वामी श्यामलाल पिता गंगाराम सांखला, रकबा 2.860 भूमि स्वामी कमल कुमार पिता शैतानमल चोपड़ा, बंजली में रकबा 1.395 भूमि स्वामी मनीष पिता पारसमल, रकबा 1.705 भूमि स्वामी सुधीर पिता अनिल कोठारी, ग्राम बरबड में भूमि स्वामी अशोक पिता छगनलाल टांक, विरियाखेडी में भूमि स्वामी चंदादेवी पति अशोक कुमार कटारिया तथा मीना पति राजेश कटारिया, ग्राम खेतलपुर में भूमि स्वामी द्रोपदी पति जगदीश वर्मा, ग्राम खेतलपुर में सुषमा पति राजेंद्र पितलिया, विवेक पिता राजेंद्र पितलिया, स्वीटी पति विवेक तितलियां, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी तरुण पिता शांतिलाल, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी शरद पिता कांतिलाल मूणत, ग्राम सेजावता में भूमिस्वामी राजेश कुमार पिता भीकमसिंह पुंडीर, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी चंद्रप्रकाश पिता जगदीशचंद्र सोनी, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी गुलाब बाई पति शांतिलाल कोठारी, ग्राम सेजावता में सरोज पति सतीश कोठारी, ग्राम बिबड़ोद में स्वामी ओमप्रकाश पिता भंवरलाल, किरण माल्या पति सुनील कुमार, अलका पिता सुनील कुमार, मोनिका पति श्रीकांत गर्ग, प्रार्थना सिंह पिता अंकुर, शिल्पा सौरभ मूणत, ग्राम बिबडौद में भूमि स्वामी अमित पिता सुजानमल जैन, ग्राम बिबड़ोद में भूमि स्वामी मधुकांता पति अभय कुमार चोपड़ा, मीना पति मुकेश मित्तल, ग्राम बिबडौद राजेश पिता भारतलाल, विशाल पिता शांतिलाल जैन, ग्राम डेलनपुर में विक्रेता मधुकांता पिता राधेलाल बैरागी, ग्राम नंदलई भूमि स्वामी महावीर पिता मन्नालाल, ग्राम नन्दलई में भूमिस्वामी राजू भाई पिता रविंद्र कुमार व्यास, ग्राम नंदलई भूमि स्वामी कमलनयन पिता रामगोपाल सेठी, ग्राम नन्दलई भूमि स्वामी नेहा पति रोमी जैन, ग्राम नन्दलई भूमिस्वामी रोनक पिता राजेश मेर, ग्राम नन्दलई भूमि स्वामी विकास पिता जम्मू पिरोदिया, ग्राम जामथुन में भूमि स्वामी अरविंद पिता कांतिलाल कटारिया तथा ग्राम ईसरथुनी में भूमिस्वामी अंकित पिता मांगीलाल वर्मा एवं निलेश पिता भविष्य कुमार जैन शामिल है। सभी को समयसीमा में जवाब प्रस्तुत करना पड़ेगा और वर्तमान में उक्त सर्वे की जमीन पर भूखंड के क्रय-विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network