रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर बुधवार दोपहर करीब 2.15 बजे रंजिश के चलते एक्टिवा सवार साले ने जीजा पर गोली चलाई। घटनास्थल पर पुलिस ने बुलेट जब्त की। एसपी गौरव तिवारी के अनुसार फरियादी ने प्रेमप्रसंग में विवाह किया था, जिसके कारण मामले में उसके साले गौरव उर्फ गोलू परिहार निवासी बाईजी का वास ने हमला किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज की कार्रवाई की जा रही है।


वारदात स्थल पर सुनिल सूर्या और गोपाल पंवार दोनों खड़े थे। वारदात के बाद बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के अनुसार मौके पर सुनिल सूर्या के साथ खड़ा गोपाल पंवार पर कुछ दिनों पूर्व भी उसी क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ था। इसके अलावा गोपाल पंवार का अपने ससुराल पक्ष से भी विवाद चल रहा है। बुधवार को वारदात के बाद पुलिस इन्हीं दोनों कारणों को लेकर मामले की जांच में जुटी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटनास्थल पर गोली चलाने वाले एक्टिवा सवार शहर सराय की तरफ से आया और फायर करने के बाद जेल रोड की तरफ भाग गया था। घटनास्थल से पुलिस फरियादी गोपाल पंवार को एफआईआर के लिए थाने लेकर गई। एसपी तिवारी ने स्टेशन रोड थाने पहुंचकर फरियादी से घटना की जानकारी ली और फरार आरोपी गौरव उर्फ गोलू पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया।