रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 के परिणाम को लेकर भले ही अभी तारीख निर्धारित नहीं हुई लेकिन गुरुवार के दिन रतलामवासियों को एक खुशखबर मिली है। स्वच्छता कि बुनियाद अभियान अंतर्गत रतलाम नगर निगम को नंबर-1 रैंकिंग मिलने पर हर्ष का माहौल व्याप्त है। गुरुवार शाम भोपाल स्थित प्रशासनिक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया को नगरीय विकास एवं आवास विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एमआरएफ (मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) और कम्पोस्टिंग क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रदेश में बेहतर कार्य के लिए रतलाम नगर निगम को नँबर-1 के लिए पुरुस्कृत किया। नगर निगम आयुक्त झारिया को मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रमाण-पत्र के साथ शील्ड दी गई। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया सहित उच्चाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में सिटी इंजीनियर सुरेंद्रचंद व्यास, सहायक यंत्री श्याम सोनी सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे। खास बात यह रही कोविड-19 के अंतर्गत इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए भोपाल बुलाया गया। इसके अलावा मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेशवासियों के लिए सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।