रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के दिलीपनगर स्थित मार्केटिंग सोसायटी के गोदाम से सामान लोड कर त्रिपाल बांध रहे ड्राइवर की एक अन्य ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान ड्राइवर ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था और उसे पीछे से आ रहे ट्रक की आवाज सुनाई नहीं दी। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
स्टेशन रोड थाने के सालाखेड़ी चौकी अंतर्गत गुरुवार दोपहर उक्त हादसा हुआ। सालाखेड़ी चौकी प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे मार्केटिंग सोसायटी के गोदाम से सामान लोड करने के बाद ड्राइवर कृष्णा पिता प्रकाश राठौड़ (30) निवासी शिवगढ़ त्रिपाल बांध रहा था। घटना के दौरान उसने ईयरफोन लगा रखे थे। संभावना जताई जा रही है कि ट्रक के पीछले हिस्से में त्रिपाल बांधने के दौरान ही एक अन्य ट्रक रिवर्स हो रहा था और कृष्णा उसकी चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही कृष्णा की मौत हो गई थी। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया। सालाखेड़ी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
फोटो – दुर्घटना में कृष्णा पिता प्रकाश राठौड़ ने तोड़ा दम।