– गुस्साए लोगों ने राजस्थान रोडवेज बस का कर दिया घेराव
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित पलसोड़ा फंटे पर सडक़ हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्ताप बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से हुआ है। दुर्घटना के बाद बस चालक ग्रामीणों की भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद बैठी सवारी लोगों का गुस्सा देख बस से उतर गई। मौके पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पहुंच यात्रियों को बस स्टैंड तक छुड़वाया और बस जब्त कर थाने लेकर आई।

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक आरजे-35 पीए-0539 रतलाम से बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी। तभी पलसोड़ा से खेत पर जा रहे मोटरसाइकिल सवारो को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस चालक ग्रामीणों की भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गया जबकि बस में बैठी सवारी भी आक्रोशित भीड़ को देखकर नीचे उतर आई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर सैलाना मार्ग स्थित पलसोड़ा के समीप हादसा हुआ है। बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार पलसोड़ा निवासी दुलीचंद राठौर और कमल मईड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। मोटरसाइकिल और दोनों बाइक सवार बुरी तरह बस के नीचे फंस गए। स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन मौके पर दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से गुस्साए लोगों ने बस का घेराव कर दिया था।