रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अरसे से दूध के दाम को लेकर चल रहा असमंजस जिले में आख़िरकार समाप्त हो गया है। अब जिले में 1 दिसंबर से 55 रुपए प्रति लीटर दूध मिलेगा। पशुपालक और व्यापारियों की सयुंक्त बैठक के बाद आपसी सहमति से उक्त निर्णय लिया गया है।
रतलाम जिले में दूध के दो अलग-अलग भाव होने से नागरिकों में असमंजस था। बताया जा रहा है कि व्यापारियों के दो अलग-अलग गुट होने से एक 53 रुपए लीटर तो दूसरा गुट 55 रुपए लीटर दूध विक्रय कर रहे थे। इसको लेकर आम नागरिकों में भी असमंजस था कि व्यापारी अलग-अलग दर से दूध बेच रहे हैं और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब सर्वामुनति से निर्णय लिया गया है कि अब किसान और ग्रामीण (दूध उत्पादक) 1 दिसंबर से व्यापारियों को 51 रुपए प्रति लीटर दूध विक्रय करेंगे। व्यापारी नागरिकों को यह दूध बाजार में 55 रुपए प्रति लीटर बेचेंगे।