रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी। इस दरबार में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी भी मौजूद थे। ग्रामीणों की अर्से से मूलभूत समस्या के निराकरण के मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
ग्रामीण विधायक मकवाना और कलेक्टर सूर्यवंशी ने ग्राम बिरमावल में पहुंच कर समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीण जनों की मुख्य समस्याएं बिजली पानी और सीएम राइज स्कूल से जुड़ी थी। विधायक मकवाना ने सीएम राइज स्कूल बिरमावल में स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता से प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया। गांव के कुछ मोहल्लों में 24 घंटे की बिजली व समय से पानी नहीं पहुंचने जैसी समस्याओं का निराकरण करवाया।
सीएम राइज स्कूल के बाद विधायक मकवाना व कलेक्टर सूर्यवंशी श्री कामधेनू गौशाला गए और गायों का गुड़ और मिश्री खिलाकर पूजन अर्चन किया। इस दौरान सतीश मामाजी, रमेशगिरी गोस्वामी, गोवर्धनलाल पाटीदार, जवाहरलाल पाटीदार, कन्हैयालाल मालवी, सरपंच प्रतिनिधि रमेश डिंडोर, भेरूलाल पाटीदार, राधेश्याम रावल, बाबूलाल पांचाल, राहुल रावल एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।