रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलब्ध में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के दौरान शिवशंकर कॉलोनी में निवासरत 75 परिवारों के लिए 29 अक्टूबर का दिन नई खुशिया लेकर आएगा। इस दिन इन सभी परिवारों को विधायक चेतन्य काश्यप के हाथों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डोसीगांव में निर्मित अफोर्डेबल हाउस में शाम 4 बजे नया आशियाना मिलेगा।
शिवशंकर कॉलोनी में निवासरत इन परिवारों को एएचपी घटक के तहत गृहप्रवेश कराया जाएगा। इससे पूर्व फरवरी माह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा डोसीगांव में निर्मित प्रधानमंत्री आवासों में 101 परिवारों को गृहप्रवेश कराया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति कराई गई है। इन सभी हितग्राहियों की मार्जिन मनी की राशि में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा प्रति हितग्राही 10-10 हजार रूपए की सहायता भी प्रदान की गई है।
