स्कूल चले हम अभियान में धराड़ के स्कूल पहुंचे विधायक, पौधरोपण भी किया
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एक बार फिर से शिक्षक की भूमिका में नजर आए और छात्र-छात्राओं को विदेशों में बढ़ती भारत की ताकत के बारे बताया। इसके साथ ही उनसे सवाल- जवाब किए और पठन पाठन के प्रति प्रोत्साहित करते हुए पुष्प वर्षा कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।


विधायक मकवाना ‘’स्कूल चलें हम अभियान” के तहत रतलाम ग्राम धराड़ स्थित एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे। मकवाना ने विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर प्रोत्साहित किया। इस दौरान प्रधान अध्यापक जितेंद्र कौशिक, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पाटीदार, कमलेश पाटीदार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, प्रियंका चौरसिया, सविता परमार, कविता आतेडिया, जन शिक्षक क्लस्टर कोऑर्डिनेटर जितेंद्र डामोर, महेंद्रसिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।