रतलाम/सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के नामली थाना अंतर्गत ग्राम पंचेड़ में युवक की सोमवार शाम चाकू मार कर हत्या कर दी। जिस युवक की हत्या हुई वह मुस्लिम समाज से है। घटना की जानकारी मिलते ही समाजजन बड़ी संख्या में गांव में एकत्र हो गए। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पहुंचे। बड़ी संख्या में गांव में पुलिस बल वज्र वाहन के साथ मुस्तैद किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचेड़ निवासी आबिद हुसैन पिता सुल्तान हुसैन (22) की गांव के गढ़ के पास अज्ञात हमलावरों ने चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। आबिद हुसैन का तीन माह पूर्व निकाह हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के गले, पेट, जांघ एवं पैर में चाकुओं के कई वार किए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नामली पुलिस थाने सहित आसपास का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार हत्या पुरानी रंजिश को लेकर होना बताया जा रहा है। नामली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी पंचेड़ पहुंचे और समाजजनों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।