राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा : खिलाड़ियों का चयन कर दिया प्रशिक्षण

0
130

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम बीएफआई द्वारा आगामी 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबॉल स्पर्धा भीलवाड़ा राजस्थान में आयोजित की जाएगी। इस स्पर्धा में मध्य प्रदेश की टीम भी शामिल होगी। रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट पर टीम के चयन व प्रशिक्षण हेतु 10 दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में मध्य प्रदेश के 26 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें से 16 खिलाड़ियों का चयन होगा। कारपोरेशन अध्यक्ष सुशील अजमेरा व प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि खिलाड़ियों को कोच प्रकाश मिश्रा तथा विक्रम राठौर द्वारा कोचिंग दी जा रही है। खेल मैदान पर एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, भारतीय क्रीड़ा भारती मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला, कारपोरेशन उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, शहर कांग्रेस महामंत्री फेयाज मंसूरी, मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेंद्र धीमन शिविर में पहुंचे तथा उन्होंने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अजमेरा ने कहा कि मन लगाकर मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी। शिविर में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, गुना ग्वालियर, रीवा, मंदसौर रतलाम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन विक्रम बाथव ने किया।

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here