रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर रतलाम में तैयारियों का दौर बना हुआ है। 6 मार्च को राहुल गांधी रतलाम पहुंचेंगे। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि राहुल गांधी 6 मार्च को दोपहर 3 बजे रतलाम महू रोड फव्वारा चौक पर आएंगे। यहां रतलाम शहर कांग्रेस एवं अन्य शहरों से आए हुए कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। यहीं पर राहुल गांधी l द्वारा संबोधन दिया जाएगा।
इसके पश्चात फव्वारा चौक से रोड शो शुरू होगा जो की गीता मंदिर रोड, लोकेंद्र भवन, दो बत्ती चौराहा, सर्किट हाउस, सैलाना बस स्टैंड होते हुए राम मंदिर अलकापुरी चौराहे की ओर जाएगा। यहां से राहुल गांधी की यात्रा सैलाना की ओर रवाना होगी। राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर लगातार जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव कुलदीप इंदोरा एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन भी रतलाम शहर में ही पड़ाव डाले हुए हैं । जो लगातार विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क कर रहे हैं। शहर के रोड शो के विभिन्न चौराहे को सजाया जा रहा है। कटारिया ने आम जनों से राहुल गांधी के रतलाम की परंपरा के अनुसार स्वागत करने की अपील की है।