मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का आह्वान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राष्ट्र की केंद्र और राज्य सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा 20दिसंबर को राष्ट्र व्यापी हड़ताल की जा रही है। यूनियन ने पोस्टर जारी कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।
जानकारी देते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार, नियोक्ता एवं राज्य सरकारों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे देश में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहेंगे। मुख्य मांग दवाओं एवम् चिकित्सा उपकरणों के दाम कम कर इन्हे पूर्णतः जीएसटी से मुक्त किया जाए। इसके अलावा सेल्स प्रमोशन एंप्लॉइज एक्ट 1976 को बहाल किया जाए। चारो काली श्रम संहिताओं को वापस लिया जाए। न्यूनतम वेतन 26 हजार प्रतिमाह घोषित किया जाए। सेल्स प्रमोशन एंप्लॉइट के लिए काम के घंटे तय हो। दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की ऑनलाइन बिक्री बंद हो। जेनेरिक दवाओं को लेकर भ्रम दूर कर वास्तविक दाम पर उपलब्ध कराई जावे।
उपरोक्त मांगो को लेकर आमजन में दवा प्रतिनिधियों को लेकर भ्रांति दूर किए जाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस तारतम्य में हड़ताल का पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर कामरेड संजय व्यास, आरपी घाटियां, राकेश कुमावत, हरीश जोशी, रजनीश हंसवाल आदि उपस्थित थे।