रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जुना गुजराती लुहार-सुतार पांचाल समाज कल्याण समिति की बैठक बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से अध्यक्ष रमेश पांचाल और सचिव पुरषोत्तम पांचाल को मनोनीत किया है।
समिति के मीडिया प्रभारी राकेश पांचाल ने बताया कि समाज के कल्याणकारी कार्यों के लिए समाज बंधुओं की बैठक आहुत की गई थी। बैठक में उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धारवा, कोषाध्यक्ष किशन पांचाल के अलावा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र पांचाल ने मनोनीत पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को भगवान विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान समाज के हरिओम पांचाल, रविराज पांचाल, सुरेश पांचाल, बालाराम पांचाल, राधेश्याम पांचाल, रामजी पांचाल, गोरधन पांचाल, संदीप पांचाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।