– राजेंद्रनगर स्थित आईएमए हॉल में गरीमामय कार्यक्रम आयोजित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल की नर्सेस एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर नर्सेस-डे उत्साह पूर्वक मनाया। राजेंद्रनगर स्थित आईएमए हॉल पर आयोजित गरीमा पूर्वक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर मौजूद थे।

मुख्य अतिथि डॉ. चंदेलकर ने कार्यक्रम संबोधित कर कहा कि नर्सिंग स्टॉफ चिकित्सा जगह की बेकबोन होती हैं। सेवा के कार्य में निरंतर तत्पर रहने वाली नर्सेस के कार्य सराहनीय है। शुरुआत में नर्सिगं सेवा की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटएंगल के चित्र पर माल्यापर्ण कर केट काट उत्साह पूर्वक जन्मदिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नर्सेस एसोसिएशन की संभागीय अध्यक्ष मीना पाटील , जीनत स्टीफन, मेट्रन उर्मिला मसीह, हंसा मालवीय, कुसुम मसीह, शोभा सेनी, डॉली सिंह आदि बड़़ी संख्या में नर्स मौजूद थीं। इस दौरान मप्र स्वास्थ कर्मचारी संघ के अनिल राठौर एवं दुष्यंत पुरोहित भी मौजूद थे।