रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्व. पं. डॉ. एसएम शर्मा की जन्मजंयति पर 15 सितम्बर, बुधवार को निःशुल्क सर्वरोग निदान शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर श्रद्धा हॉस्पिटल, काटजू नगर एवं डॉ. पं. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल, आयुष ग्राम, बंजली, रतलाम पर लगेगा।
इस निःशुल्क शिविर में एलोपैथी, होम्योपैथी एवं आयुर्वेद चिकित्सक नैदानिक परामर्श एवं उपचार कर जांच व दवाईयॉं निःशुल्क प्रदान करेंगे। ट्रस्टी शिवांग शर्मा एवं संचालिका डॉ एमबी शर्मा ने बताया शिविर जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन एवं असाध्य रोग व योग चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राजेश शर्मा तथा स्त्री रोग एवं शिशु रोग चिकित्सक डॉ. स्मिता शर्मा के मार्गदर्शन और सेवाओं के साथ आयोजित होगा।
यह डॉक्टर देंगे सेवा
श्रद्धा हॉस्पिटल, 474 काटजू नगर पर प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित निःशुल्क शिविर में डॉ. भरत पटेल, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. नलिनी भटट्, डॉ. अनिता पटेल, डॉ. बलवीर सिंह गोला, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. वैभव भाटी आदि व आयुर्वेदिक अस्पताल, आयुष ग्राम, बंजली पर प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संतोष टाले, डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. अरूणेश द्विवेदी, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. यंश पटेल, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ. गौतम नागराज, डॉ. अखिलेश जोशी, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. मुरलीराम रनवा, डॉ. गौरव पुरोहित, डॉ. आराधना पुरोहित, डॉ. प्रियंका दूबे, डॉ. मंगी पूरे, डॉ. रीमा पाटीदार सहित अन्य चिकित्सक निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
इन रोगों का होगा उपचार
शिविर में श्वास रोग, खांसी, कमजोरी, कब्जियत, दुर्बलता, त्वचारोग, स्त्री रोग, बंध्यता, जोड़ो के रोग, आर्थाइटीस, एसिडीटी, पेट के रोग, पाईल्स, फिशर, फिस्ट्युला, लकवा, गठान, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराईड ग्रन्थि अनियमितता, टांसिल, गले के रोग, एलर्जी, साइनोसाइटिस सहित सभी रोगों का सम्पूर्ण उपचार किया जाएगा। आयुष ग्राम, बंजली, रतलाम ने नागरिकों से निःशुल्क शिविर का लाभ लेने की अपील की है।