वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ एवं अन्य संगठनों ने पश्चिम रेलवे के जीएम को बताई समस्याएं
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम आए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र से रेलवे कर्मचारी संगठनों, जेडआरयूसीसी सदस्य सहित अन्य ने मुलाकात कर अलग-अलग कर ज्ञापन सौंपे। वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ रतलाम मंडल के मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष प्रताप गिरी के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने महाप्रबंधक मिश्र का स्वागत कर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से रतलाम मंडल में अनुकंपा नियुक्ति के अस्वीकृत प्रकरणों पर विचार कर स्वीकृत करने की मांग रखी। पदाधिकारियों ने बताया कि रतलाम मंडल में वर्तमान में काफी संख्या में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को सक्षम अधिकारी द्वारा अस्वीकृत किए जाने की जानकारी संघ के ध्यान मे लाई गई है। रेलवे कर्मचारी की मृत्यु उपरांत परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान मे रखते हुए उदारतापूर्वक अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जानी चाहिए। किंतु रतलाम मंडल में काफी संख्या ने निचले लेवल के कर्मचारियो की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के आवेदनो को अस्वीकृत किया है जो रेलवे की कर्मचारियो के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के विपरित है। इसके अलावा इंजीनियरिंग विभाग के की मेन (चाबीवाला) के साथ सहायक कर्मचारी (कम्पेनियन) लगाने, रेल आवासों की मरम्मत एवं नए रेल आवास हेतु पर्याप्त फण्ड उपलब्ध कराने, रतलाम मंडल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करने सहित आदि प्रमुख मांगों के निराकरण की मांग की।
इस दौरान सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल, सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे, जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, शाखा सचिव संजय कुमार, शाखा अध्यक्ष हिमांशु पिटारे, विशाल गुप्ता, रणधीर सिह गुर्जर, अशोक टंडन, अखिल शर्मा, चांद खान, मोहित टांक सहित अन्य मौजूद रहे।
सिनीयर सिटीजन यात्रियों को किराए में रियायत की मांग
जेडआरयूसीसी सदस्य मनीष शर्मा के नेतृत्व में भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज, पूर्व छात्र नेता जयेश राठौर, दीपक पुरोहित, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य मितेश अग्रवाल, प्रमोद भंडारी द्वारा रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के स्टॉप के साथ कुछ ट्रेन मार्ग विस्तार के साथ स्टेशन पर होने वाली असुविधा के संबंध में 30 बिंदुओं का ज्ञापन सौपा। जिसमें बताया की उज्जैन से फतेहाबाद के रास्ते रतलाम, चित्तौडगढ़, अजमेर, उदयपुर के लिये ट्रेन सहित आदि ट्रेन चलाने की मांग की। इसके अलावा सुपरफास्ट गाड़ियों में जनरल कोच एवं स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की जिससे मध्यम वर्ग और गरीब लोग को सुविधा उपलब्ध हो। सिनीयर सिटीजन यात्रियों को किराए में रियायत पुनः प्रारंभ करने, ट्रेन में मांसाहारी भोजन बंद करने सहित आदि मांगों के निराकरण की मांग की।