आउटसोर्स कर्मचारी अवकाश पर, गड़बड़ाई बिजली व्यवस्था, 60 से अधिक शिकायतें पेंडिंग

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मप्र बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मचरियों के सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शहर सहित जिले की बिजली व्यवस्था प्रभवित हुई है। रतलाम शहर में सुबह १० बजे बाद से दोपहर तक करीब 60 से अधिक शिकायतें लंबित हो गई। इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों की कमी के चलते बिजली कंपनी को अपने ग्रिडों पर कंपनी के ही कर्मचारी व्यवस्था में जुटाने पड़े।
पहले दिन हड़ताली कर्मचारियों की सुनवाई नहीं होने से दोपहर में सभी आक्रोश्ति हो गए। उन्होंने कंपनी कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की।
एक माह पहले चेतावनी का असर नहीं
आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना एक माह पहले हड़ताल की चेतावनी के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं की गई। इस वजह से उन्हें मजबूरन हड़ताल पर उतरने को मजबूर होना पड़ा।
3 अगस्त को ऊर्जा मंत्री को आउटसोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन संबंधी मांग का ज्ञापन सौंपा गया था। 45 दिन के बाद भी सुनवाई नहीं की गई। इस वजह से सोमवार से हड़ताल का निर्णय लिया गया।
यह काम हुआ प्रभावित
आउटसोर्स कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रिड ऑपरेटिंग, लेबर संबंधित कार्य, मीटर रीडिंग, लाइन मेंटेनेंस के अलावा कार्यालयों में कम्प्यूटर आँपरेटर संबंधी कार्य भी प्रभावित हुआ हैें। मामले में कार्यपालय यंत्री (शहर संभाग) विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों के अभाव में दिन में उपभोक्ताओं की फ्यूज संबंधी शिकायतों का निदान नहीं हो सका। करीब 60 से अधिक शिकायतें लंबित है।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News