रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला रतलाम द्वारा अपनी मांगों के निराकरण को लेकर एक बार फिर से कलेक्ट्रेट में आवाज बुलंद की। पटवारियों ने मंगलवार को संस्मरण पत्र सौप चेतावनी दी कि 10 अगस्त तक मांगों का निराकरण नहीं होता है तो प्रदेश के समस्त पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
संघ के जिला मीडिया प्रभारी मोहित सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला रतलाम द्वारा अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को 29 जुलाई को ज्ञापन सौंपा था। उसी तारतम्य में स्मरण पत्र सौंपा गया हैं। शासन द्वारा पटवारियों की सभी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ 10 अगस्त से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन की होगी। मांगों का ज्ञापन भी तहसीलदार गोपाल सोनी को दिया गया। ज्ञापन का वाचन धीरज परमार ने किया।
इस दौरान संघ के संभाग अध्यक्ष हेमंत सोनी, जिलाध्यक्ष ध्रुवलाल निनामा, पटवारी मोहित सिंह, शैलेन्द्र व्यास, मुन्नालाल वसुनिया, सुशील भिंडवाल, अनवर मंसूरी, गोपाल भूरिया, सतीश राठौड़, रितेश सांसरी, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, दीपक राठौड़, लालसिंह राठौर, वीरेन्द्रसिंह सोलंकी, शांतिलाल पंवार, निर्मल मग, दीपक शिंदे, ओंकार भूरिया, तेजवीर चौधरी, विजय मकवाना, कृष्णदास बैरागी, गौरव बोरिया, कैलाश बढख्या, कमलेश तिवारी, राकेश बंसल, प्रियंका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।