29.5 C
Ratlām
Tuesday, September 10, 2024

फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन, मांगे नहीं मानी तो होगी हड़ताल

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन अपने फार्मासिस्ट कर्मचारियों की समस्या को लेकर सोमवार को एकत्रित हुए। इस दौरान जिले के कार्यरत सभी फार्मासिस्ट मौजूद थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन तथा मेडिकल कॉलेज डीन को मुख्यमंत्री के नाम समस्या को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवजोतसिंह कुशवाह ने बताया कि फार्मासिस्ट संवर्ग के वेतनमान संशोधन, एनआरएचएम फार्मासिस्ट के नियमितीकरण, संविदा फार्मासिस्ट के नियमितीकरण एवं पृथक फार्मासिस्ट संचालनालय बनाने की मुख्य मांगे सरकार के सामने रखी गई है। अगर सरकार उक्त मांगो का निराकरण नही करती है तो आगामी 13 मार्च से संपूर्ण प्रदेश के फार्मासिस्ट हडताल करने के लिए मजबूर होंगे। जिससे प्रदेश कि जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड सकता है। मांगे नहीं मानने पर हड़ताल होती है तो प्रदेश के समस्त शासकीय अस्पतालो में मिलने वाली निशुल्क दवा एवं निशुल्क वैक्सिनेशन, शासकीय अस्पताल व मेडिकल कॉलेजो के अतिमहत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने कि संभावना है। उक्त मांगो को लेकर फार्मासिस्ट लंबे समय से सरकार से अनुरोध कर रहे है। लेकिन सरकार द्वारा लगातार उपेक्षा करने के चलते फार्मासिस्ट चरणबद्ध आंदोलन हेतु मजबूर हो गए है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network