सनावदा फंटे पर पिकअप पलटी : 6 बच्चों सहित 20 मजदूर घायल, मजदूरी करने जा रहे थे कोटा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
फोरलेन स्थित सनावदा फंटे टायर पंक्चर होने से तेज रफ्तार पिकअप संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई। हादसे में पिकअप में सवार 6 बच्चों सहित 20 मजदूर घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का जिला अस्पताल रतलाम के इमरजेंसी वार्ड में उपचार दिया जा रहा है।

स्टेशन रोड थाना अंतर्गत सालाखेड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित फोरलेन पर सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे धार जिले के ग्राम धाएड़ी से मजदूरों को लेकर कोटा जा रही पिकअप सनावदा फंटे के समीप पल्टी खा गई। दुर्घटना में रंबई पति पानसिंह (40) पानसिंह पिता दुलेसिंह (42), मंगलिया पिता पानसिंह (12) तीनों निवासी ग्राम काठी (थाना टांड़ा), दीता पिता उमान (12), कमल पिता मोरसिंह (30), मोहन पिता मनतिया (40), राकेश पिता उमान (25),जेनूबाई पति दरियाव (20), दरियाव पिता खुमान (22), बिसेन पिता मकतिया (20), नितेश पिता ठाकुर (3), ऐस्सी पति ठाकुर (30), अनीता पिता ठाकुर (5), रोबाई पति कमलेश (20), अजय पिता कमलेश (4), प्रियंका पिता कमलेश (2), सुनीता पति राकेश (20), सरदार पिता नारू (20). सुनीता पति सरदार (19), रोहित पिता सरदार (2) को घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. मुकेश डाबर ने घायलों का उपचार कर सभी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। घायलों में मोहन पिता मनतिया की हालत गंभीर बताई जा रही है।
चालक सहित दो अन्य सुरक्षित
पिकअप वाहन पलटने के दौरान चालक सुखराम गरवाल सहित दो अन्य मजदूर कैबीन में बैठे हुए थे। इसके कारण तीनों सुरक्षित रहे, जबकि वाहन में पीछे बैठे अन्य 20 मजदूरों के अलावा उनके छोटे-छोटे बच्चों को गंभीर चोट पहुंची है। भर्ती सरदार ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि वह सभी प्रतिवर्ष इस समय कोटा स्थित एक टेक्सटाइल्स की कंपनी में मजदूरी करने जाते हैं। होली त्योहार से पूर्व वह वापस गांव चले जाते हैं। सोमवार को वह तीन माह के लिए कोटा वापस काम पर जा रहे थे और हादसा हो गया।

Related articles

जनता दरबार : ग्राम बिरमावल में विधायक और कलेक्टर ने सुनी समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के ग्राम बिरमावल में जनता दरबार लगाकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने समस्या सुनी।...

गूंजी जन्मोत्सव की बधाइयां : गोकुल और वृंदावन जैसा दिखाई दिया नजारा

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंदजी ने विधायक काश्यप के लिए कही यह बड़ी बातरतलाम,वंदेमातरम् न्यूज। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री...

रॉयल कॉलेज की पहल : जॉब प्लेसमेंट पखवाड़ा के दूसरे चरण में 55 विद्यार्थियों को मिला रोजगार

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रॉयल कॉलेज रतलाम कें अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एमबीए, बीबीए, बीकॉम, बीएससी, बी.फार्मा, डी.फार्मा के स्टूडेंट्स...

बड़ी घटना : सैलाना में खदान धंसी, महिला की मौत, दबे हुए लोगों को बाहर निकाल पहुंचाया अस्पताल 

- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मददगारों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी चेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश...
error: Content is protected by VandeMatram News