रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कोरोना का असर कम होते अब रेलवे द्वारा रेल सुविधा से जुड़ी पाबंदियां व रियायतें भी सामान्य की जाने लगी है। इस क्रम में लोगो को प्लेटफॉर्म टिकिट ख़रीदी में भी राहत दी जा रही है। रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर 10 रुपए में प्रवेश कर सकेंगे। मंगलवार रात 12 बजे बाद से प्लेटफॉर्म की संशोधित टिकिट दर लागू कर दी जाएगी।
मालूम हो कि कोरोना काल में ट्रेनों का आवागमन बंद होने पर कुछ दिनों प्लेटफॉर्म टिकिट बंद भी कर दिए थे।
9 स्टेशनों पर 30 रुपए था शुल्क
रेल मंडल के 9 स्टेशनों पर 30 रूपए शुल्क तय किया था। इसमें रतलाम, नागदा, उज्जैन, इंदौर, दाहोद, चित्तौड़ सहित अन्य स्टेशन शामिल थे। जबकि बाकी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकिट दर 10 रुपए थी। अब सभी स्टेशनों के लिए समान रूप से 10 रुपए टिकिट करने का फैसला लिया है।
17 मार्च 2020 को मंडल में किए थे 50 रुपए
कोरोना का असर शुरू होने पर भारतीय रेलवे में पहली बार रतलाम मंडल में 17 मार्च 2020 रात 12 बजे बाद से प्लेटफॉर्म टिकिट शुल्क 50 रुपए कर दिए थे। कुछ दिनों बाद टिकिटों की बिक्री बंद कर दी गई। दोबारा 50 रुपए निर्धारित किए गए। हाल ही में केवल 9 स्टेशनों पर यह दर 30 रुपए व बाकी स्टेशन पर 10 रुपए तय किए थे। कोरोना के हालात सामान्य होने पर सभी स्टेशनों के लिए टिकिट दर पुनः 10 रुपए कर दी गई हैं।