9 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के अलावा सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी रहेंगे मौजूद, बंजली में होगी जनसभा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत 4 नवम्बर को रतलाम से करने जा रहे है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को रतलाम आएंगे। जनसभा रतलाम सीमा से लगे बंजली मैदान पर दोपहर 1 बजे से होगी। सभा में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद रहेंगे। साथ ही रतलाम, उज्जैन एवं धार जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रही इस जनसभा में 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री की सभा के लिए बंजली मैदान में तीन विशाल डोम तैयार किए गए है। सभा में रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादूरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादूर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा 9 विधानसभा सभा क्षेत्र के पार्टी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हेतु प्रधानमंत्री की पहली सभा रतलाम में हो रही है, इसमें रतलाम, उज्जैन एवं धार जिलों से विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचेगे। सभा स्थल पर महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था रहेगी।