रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
पुलिस आरक्षक से अभ्रदता के बाद एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई से घिर चुके ग्रामीण एसडीएम रीडर संजय जैन की मनमानी अभी भी बरकरार है। मामले के खुलासे के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबन और एफआईआर के बाद भी पुलिस को ग्रामीण एसडीएम रीडर जैन की वॉइस सैम्पलिंग के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।जांचकर्ता फरियादी आरक्षक राकेश पाटीदार की वॉइस सैम्पल एकत्र कर चुकी है, जबकि आरोपी रीडर जैन डेढ़ माह से कई बार मोबाइल रिसीव नहीं करना या शहर से बाहर होने का बहाना बना रहा है।

गौतलब है कि पुलिस थाना रिंगनोद में पदस्थ आरक्षक राकेश पाटीदार ने 3 नवंबर को आम्र्स एक्ट के एक प्रकरण में समंस तामिली के लिए रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भिमावत के कार्यालय में पदस्थ रीडर जैन को मोबाइल लगाया था। बदजुबान रीडर ने आरक्षक को मोबाइल फोन पर गाली-गलौच कर सस्पेंड करने की धौंस दे डाली। वायरल ऑडियों में आरक्षक विनम्रता पूर्वक समंस तामिली का निवेदन करते सुनाई दे रहा था। बदजुुबान रीडर जैन एसपी का नाम पूछने के साथ डांट-डपट और अभद्रता करता सुनाई दे रहा था। आरक्षक को मोबाइल फोन नहीं रखने और अभिषेक यानी एसपी से निलंबित कराने की भी धमकी देता सुनाई दे रहा था। निलंबित रीडर जैन ऑडियो में आरक्षक पाटीदार को ग्रामीण एसडीओपी से बात कराने के निर्देश देते भी सुनाई दिया था। पूरे मामले की ऑडियो और लिखित आवेदन आरक्षक पाटीदार की ओर से प्रस्तुत करने पर जिला और पुलिस प्रशासन मामले को लेकर हरकत में आया था। इसके बाद आरोपी रीडर जैन के खिलाफ भादंवि की धारा 186,187,189,507 एवं 294 में कार्रवाई से पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निलंबन कर अपने कार्यालय में अटैच कर दिया था।
1 – उक्त प्रकरण में जांचकर्ता द्वारा मेरी वॉइस सैम्पल जांच के लिए एकत्र कर ली है। मामले में वरिष्ठ अधिकारी ही अन्य कोई जानकारी दे सकते हैं। – राकेश पाटीदार, पुलिस आरक्षक और फरियादी
2 – फरियादी आरक्षक के बयान और वॉइस सैम्पल प्राप्त किए जा चुके हैं। आरोपी रीडर की वॉइस सैम्पलिंग शेष है। आरोपी रीडर की वॉइस सैम्पल लेकर भोपाल लैब में जांच के लिए भेज देंगे। – राकेश मेहरा, जांचकर्ता अधिकारी