– मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की रतलाम एसपी को मिल रही थी शिकायत
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत तीन स्पा सेंटर पर गुरुवार रात पुलिस ने दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालन करने वालों में हड़कंप मच गया। दबिश मारने वालों में सभी महिला पुलिस अधिकारी शामिल रही। रेड से पूर्व महिला अधिकारी दिनभर स्पा सेंटरों पर रेड के लिए तैयारी में जुटी रही थी। बता दें मसाज पार्लर की आड़ में रतलाम में किराए के मकान और फ्लैट में नियमों को ताक पर रखकर स्पा सेंटर संचालित हो रहे है। रतलाम एसपी अमित कुमार को इस संबंध में पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

इंस्पेक्टर नीलम चौंगड़, प्रिती कटारे, अजाक थाना प्रभारी लीलियन मालवीय के अलावा बीती रात सूबेदार मोनिका चौहान के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने अलग-अलग सेंटरों पर दबिश दी। पुलिस ने न्यू रोड पर संचालित औरा थाई व मंत्रा थाई एवं गीता मंदिर रोड पर द यूनिक स्पा सेंटर पर पहुंचे। महिला पुलिस अधिकारियों ने स्पा सेंटर की तलाशी ली। रजिस्टर व अन्य दस्तावेज चैक किए। द यूनिक स्पा सेंटर का मैनेजर मौके पर मिला। वहीं मंत्रा व औरा थाई स्पा सेंटर पर तीन महिलाएं मिली। जो कि वहां काम करती है। महिलाएं रतलाम की नहीं है। पुलिस ने सभी से पूछताछ की। मौके पर कोई ग्राहक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्पा सेंटरों पर अनैतिक काम की सूचना पर यह कार्रवाई की है। लेकिन पुलिस अधिकारी इसे रुटिंग चेकिंग बता रहे है। जांच अधिकारियों की माने तो कर्मचारियों के वेरिफिकेशन, स्पा सेंटर के लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि महिला अधिकारियों ने रुटिन चेकिंग की है। स्पा सेंटर से जुड़े दस्तावेज, लाइसेंस आदि की जानकारी ली है। समय-समय पर लगातार चेकिंग की जाएगी।
पुलिस मैनेजरों को लेकर पहुंची थाने
रतलाम पुलिस को दू यूनिक स्पा सेंटर से मसाज के पैकेज का रेट कार्ड भी मिला है। जिसमें 1800 रुपए से लेकर लेकर 25 हजार रुपए तक की मसाज पैकेज के रेट लिखे हुए है। पुलिस ने स्पा सेंटर पर काम करने वाले मैनेजरों को भी अपने साथ थाने पर लेकर आई। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत 4 स्पा मसाज सेंटर संचालित होते है। उक्त तीन के अलावा फ्रिंगज क्षेत्र में गोल्डन थाई स्पा सेंटर भी है।