रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सिक्ख समाज के गुरुओं की चतुर्थ पातशाही श्री गुरु रामदास साहेब जी का जन्मोत्सव (प्रकाश पर्व) धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा । 9 से 11 अक्टूबर तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम इंदिरानगर स्थित श्री गुरु रामदास साहिब जी गुरुद्वारा में होंगे। कार्यक्रम का समापन 11 अक्टूबर को “गुरु जन्मोत्सव” के साथ पूर्ण होगा।

समाज की मीडिया प्रभारी कविता नैनानी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार ब्रम्हज्ञानी संत शीतल सिंह जी के आशीर्वाद से गुरु जन्मपर्व के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजन इन्द्रानगर स्थित गुरुद्वारा अध्यक्ष जसवंतसिंह के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रकाश पर्व पर पंथ प्रसिद्ध कथा वाचक श्री सिंह साहेब ज्ञानी पूरन सिंह जी लुधियाना वाले, कीर्तनिय भाई सतविंदर सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब जी अमृतसर वाले समागम की शोभा बढ़ाएंगे। सिक्ख समाज, सिंधी समाज एवं गुरु की प्यारी संगत द्वारा वृहदस्तर पर होने वाले कार्यक्रम में समाजजन से शामिल होने की अपील की गई है।
कार्यक्रम पर एक नजर
- 9 एवं 10 अक्टूबर को सुबह 8 से 9 बजे तक श्री आसा दी वार ,9 से 9.30 तक श्रीअखंड पाठ साहिब प्रारंभ, 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक कीर्तन दरबार प्रवचन व आरती अरदास होगी।
- शाम के कार्यक्रम में 6.15 से 7 बजे तक श्री रहरास साहिब का पाठ व आरती होगी। शाम 7 से 9.30 बजे तक कथा व्याख्या, कीर्तन दरबार व अरदास होगी ।
- 11 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक आसा दी वार, 8.30 से 9.30 तक श्रीअखंड पाठ साहिब
की समाप्ति, 9.30 से 1 बजे तक कथा व्याख्या, कीर्तन दरबार एवं अरदास आरती होगी। इसके बाद लंगर शुरू होगा।