28.6 C
Ratlām
Saturday, September 7, 2024

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : साईं बाबा की निकलेगी पालकी यात्रा, दो साल बाद होगा भंडारा, कल से कार्यक्रम की शुरुआत 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।

रतलाम के शास्त्री नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्री सांई सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार साईं पालकी यात्रा के साथ भंडारा भी होगा। आयोजनों की शुरूआत 1 मई से हो रही है।

शनिवार को श्री सांई सेवा समिति ट्रस्ट के डां. प्रदीप बी. कोठारी, संदीप कोलम्बेकर, अनिल सिसोदिया, विक्की जैन, सुरेश चतवानी, प्रकाश मालपानी ने पत्रकार वार्ता में साईं महोत्सव की जानकारी दी। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि श्री साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का यह 31 वां वर्ष है। 1 मई से धार्मिक आयोजन शुरु होंगे। 1 मई से 4 मई तक श्री सांई महाभिषेक प्रातः 7.30 से 9 बजे तक शिर्डी साईं मंदिर के पुजारी अनील कलोरे द्वारा किया जाएगा। 4 मई को भव्य साईं पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

यह होंगे कार्य्रकम

  • श्री साईं भजन संध्या – 1 मई रात्रि 8 बजे से हर्ष लायत एवं मंडली इंदौर द्वारा।
  • श्री साईंभजन संध्या – 2 मई रात्रि 8 बजे से अमर आकाश एवं मंडली द्वारा।
  • श्री साईं भजन संध्या – 3 मई रात्रि 8 बजे से अनिरुद्ध मुरारी एवं मंडली द्वारा।
  • भव्य साईं पालकी यात्रा – 4 मई शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक।
  • श्री सत्यनारायण महापूजा – 5 मई प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक।
  • श्री साईं सच्चरित्र परायण – 5 मई सुबह 11 बजे से सायं 6.30 बजे तक।
  • श्री सांई भजन संध्या – 5 मई गुरुवार रात्री 8 बजे से
  • श्री साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा दिवस – 7 मई काकड़ आरती प्रातः 5 बजे, मंगल स्नान एवं महाभिषेक, प्रातः 10 बजे, भोग आरती प्रातः 10.30 बजे।
  • साईं भंडारा – 7 मई प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network