– कैबिनेट मंत्री काश्यप और पूर्व विधायक मकवाना ने एकता का परिचय देने का किया आह्वान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से रतलाम वासियों में आक्रोश है। इससे 3 दिसंबर 2024 को बाजार के साथ ही मंडियां बंद रहेंगी। दोपहर में शहर के लोगों के साथ व्यापारी भी अपना कारोबार बंद रखकर कालिकामाता मंदिर परिसर से निकलने वाली आक्रोश रैली में शामिल होंगे। रैली शहर के प्रमुख मागों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंचेगी। यहां पर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप और पूर्व विधायक दिलीप मकवाना ने सभी को रैली में शामिल होकर एकता का परिचय देने का किया आह्वान।
मंगलवार दोपहर 2 बजे सभी कालिकामाता मंदिर परिसर में एकजुट होंगे। यहां से आयकर तिराहा, मित्र निवास रोड, गीता मंदिर, फव्वारा चौक होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। यहां ज्ञापन सौंपा जाएगा। बंद का आह्वान सकल हिंदू समाज ने भी किया है। संयुक्त व्यापारी संघ ने बंद का समर्थन किया है। व्यापारी संघ ने सभी व्यापारियों से अपनी दुकानें बंद रखकर कालिकामाता मंदिर परिसर से निकलने वाली रैली में शामिल होने की गुजारिश की है। सुबह लगने वाली सब्जी मंडी को छोड़कर अनाज मंडी, सैलाना बस स्टैंड स्थित प्याज एवं लहसुन मंडी बंद रहेगी। हालांकि स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, बैंक आदि खुले रहेंगे।
गांव से आने वाले वाहनों की यहां रहेगी पार्किंग
ग्रामीण की ओर से आने वाले वाहनों का रूट प्रतापनगर, कलेक्टोरेट कार्यालय, फव्वारा चौक का रहेगा और वाहनों की पार्किंग आंबेडकर ग्राउंड के पीछे वाले गेट पर रहेगी। पिपलौदा, सरवन, सैलाना की ओर से आने वाले वाहनों का रूट मेडिकल कॉलेज, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड, दो बत्ती चौराहा, महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा चौराह्य होते हुए रहेगा पार्किंग आंबेडकर ग्राउंड के पीछे वाले गेट पर रहेगी। वहीं सैलाना, आलोट, जावय, नामली से आने वाले वाहनों का रूट इप्का फैक्ट्री, सेजावता मंजली बायपास, मेडिकल कॉलेज, सैलाना बस स्टैंड, दो बत्ती चौराहा, महाराजा सज्जन सिंह प्रतिमा चौराहा रहेगा और पॉर्किंग स्थल आंबेडकर ग्राउंड के पीछे वाले गेट पर रहेगी।
किसान माल लेकर ना आएं इसका कराया अनाउंसमेंट
महू रोड स्थित अनाज मंडी, सैलाना बस स्टैंड स्थित प्याज एवं लहसुन मंडी के साथ ही नामली की उप मंडी भी बंद रहेगी। मंडी व्यापारी मनोज जैन, निलेश बाफना, रितेश बाफना के साथ ही हम्माल एवं तुलावटी संघ के पूर्व प्रतिनिधि सुरेंद्रसिंह भाटी ने मंडी सचिव को 3 दिसंबर 2024 को नीलामी में व्यापारी और तुलावटी के शामिल नहीं होने का आवेदन दिया। इस आधार पर मंडी प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया और इसका अनाउंसमेंट कराया।
कैबिनेट मंत्री काश्यप और पूर्व विधायक मकवाना का आह्वान
लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप और पूर्व विधायक दिलीप मकवाना ने रतलाम की जनता से मंगलवार की दोपहर 2 बजे से निकलने वाली जन आक्रोश रैली में उपस्थित होकर एकता का परिचय देने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर जो अत्याचार किए जा रहे हैं उसके विरोध में यह रैली निकाली जा रही है। संयुक्त व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज झालानी ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर निकलने वाली रैली के लिए बैठक में सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन का फैसला लिया है। इस आधार पर बंद का आह्वान किया है।