रेलवे गार्ड कहलाएंगे ट्रेन मैनेजर, रेलवे बोर्ड में प्रक्रिया अंतिम चरण में

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ट्रेनों के परिचालन में महती भूमिका निभाने वाले रेलवे गार्ड आगामी दिनों में ट्रेन मैनेजर कहलाए जाएंगे। रेलवे बोर्ड स्तर पर इसकी कार्रवाई जारी है। आदेश जल्दी ही जारी हो इसके लिए रतलाम मंडल के गार्ड ने एनएफआईआर के महासचिव डॉ.एम राघवैया से मामले में दखल करने की बात कही।
बता दें कि रतलाम में वेरे मजदूर संघ गार्ड की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान गार्ड राघवैया से मिले। मंडल मंत्री बीके गर्ग के निर्देशन में राजधानी गार्ड चंपालाल गडवानी (संयुक्त मंडल मंत्री) एवं सुशील यादव (शाखाअध्यक्ष, उज्जैन/सीडब्ल्यूसी सदस्य ) के नेतृत्व में गार्ड्स की अन्य मांगों पर भी ध्यान आकर्षित कराया। जिसमें एमएसीपी का गार्ड केटेगिरी को लाभ दिलाने, 10 हजार रुपए ड्रेस अलाउंस देने, कॉलिंग लिमिट में नाइट ड्यूटी का भुगतान, 1 जनवरी 2020 से 1 जून 2021 तक का डीए एरियर भुगतान जैसी मांगे भी राघवैया के समक्ष पेश की।
मामले में राजधानी गार्ड चंपालाल ने बताया कि गार्ड को ट्रेन मैनेजर पद में तब्दील करने संबंधित प्रक्रिया बोर्ड स्तर पर जारी है। इसके आदेश में देरी की जा रही है। वही राघवैया ने गार्ड को अवगत कराया कि बोर्ड में यह मामला अंतिम चरण में है।
राघवैया मुलाकात में एनके जांगिड़, गौरव संत, संजय यादव, सुरजीत सिंह, गौरव भटनागर, आरके पांडे, प्रशांत कटोड़ा सहित रतलाम मंडल के कई गार्ड उपस्थित रहे।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News