रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मंडल रेलवे चिकित्सालय रतलाम में अब मरीजों का रजिस्ट्रेशन, दवाई देने सहित बीमारी संबंधित पिछला रिकार्ड कंप्यूटरीकृत कर दिया गया है।
28 सितंबर मंगलवार को अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली का मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया गया।
जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एके मालवीय ने बताया कि इस प्रणाली में मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर दवाई मिलने तक संपूर्ण प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत कर दी गई है। डॉ. अवधेश अवस्थी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया कि रोगियों का पुराना रिकॉर्ड भी इस प्रणाली में उपलब्ध रहेगा। इससे इलाज में आसानी होगी।
मंडल रेल प्रबंधक को संपूर्ण मॉड्यूल की जानकारी रेलटेल के निखिल अग्निहोत्री द्वारा प्रेजेंटेशन में दी। बताया कि किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन से लेकर दवाई मिलने तक मरीज को विभिन्न चरणों में इस प्रणाली के द्वारा सेवाएं दी जा सकेगी।
मंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य केंद्रों में सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक को दी गई।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मालवीय के अलावा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवधेश अवस्थी, डीईएन कोआर्डिनेशन अंकित गुप्ता, मुख्य मंडल संकेत अभियंता हेमंत महावर, डीईएन वर्क्स आलोक श्रीवास्तव उपस्थिति रहे।