दंपती ने प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट और मुनाफे का लालच देकर की थी ठगी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के जावरा शहर में दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोगों को प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट के नाम से रुपये दोगुना करने और ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर ठगा था। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया।

बता दें कि फरियादी अता मोहम्मद (20) निवासी बरफखाना, जावरा ने 25 फरवरी 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि आरोपी आबिद पिता राशिद और उसकी पत्नी नीलू ने लोगों को तरह-तरह के इन्वेस्टमेंट प्लान का झांसा देकर 2 करोड़ 21 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की। शिकायत के आधार पर जावरा शहर थाने में धारा 420 भादवि एवं अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम की धारा 21(1,2,3) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में रतलाम एसपी अमित कुमार और एडिशनल एसपी राकेश खाखा के निर्देश पर पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से अजमेर, राजस्थान में दबिश देकर आरोपी आबिद पिता राशिद मेव (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया आरोपी की पत्नी नीलू को 25 फरवरी 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों और संपत्तियों की भी जानकारी जुटा रही है।
धोखाधड़ी का यह था तरीका
आरोपी ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट, फावड़ा फैक्ट्री में पैसा लगाने और अधिक मुनाफा देने का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। कुछ लेन-देन कैश में और कुछ बैंक के माध्यम से किया गया। पुलिस अब आरोपी और उसके साथियों के बैंक खाते व संपत्तियों की जांच कर रही है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी
1) आबिद पिता राशिद उर्फ रशिद मेव (36 वर्ष) – निवासी अकब मकबरा, अजमेरी गेट, जावरा।
2) नीलू पति आबिद मेव (38 वर्ष) – पहले ही गिरफ्तार