रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के तीन संदिग्ध आतंकियों को राजस्थान पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थो (RDX) के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जयपुर में आंतकी साजिश को अंजाम देने का खुुुुलासा किया। संदिग्ध आतंकियों की राजस्थान में गिरफ्तारी के बाद रतलाम पुलिस सहित सुरक्षा एजेंसियों की पोल खोल कर रख दी। अब रतलाम पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के आतंकी कनेक्शनों की जांच में जुटी। रतलाम से दो और संदिग्धों को भी हिरासत में लिया।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की निम्बाहड़ा थाना सदर पुलिस ने अफीम तस्करी की सूचना पर चेकिंग दौरान रतलाम की कार क्रमांक mp-43 ca-7091 से 12 किलो RDX सहित अन्य आपत्तिजनक उपकरण जब्त किए। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बाद राजस्थान पुलिस ने आनन-फानन में तीनो संदिग्धों को राजस्थान एटीएस के हवाले किया और मध्यप्रदेश एटीएस को सूचना दी। ऐसे में केंद्र, राज्य सहित रतलाम पुलिस की खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हो गए की पूर्व में भी रतलाम में आतंकी संगठनों की गतिविधियों के बावजूद इतनी बड़ी साजिश की भनक क्यों नहीं लगी? अब पूरे मामले में एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और आईबी (आसूचना ब्यूरो) काम में जुट गई।
वन्देमातरम् न्यूज के 5 प्रमुख सवाल
1- रतलाम में RDX कहां से आया ?
2- गिरफ्तार 3 संदिग्ध आतंकी किस संगठन से जुड़े?
3- गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी को रतलाम में ऑपरेट कौन कर रहा था ?
4- पूर्व में आपराधिक गतिविधियों के बाद भी आरोपियों पर नजर क्यों नहीं रखी जा रही थी ?
5- संदिग्ध स्थल और लोगों के निवास स्थान सहित उनसे संपर्क में रह रहे लोगों की जांच क्यों नहीं हुई ?
लापरवाही बन सकती थी बड़ी मुसीबत
राजस्थान पुलिस ने कुल 12 किलों विस्स्फोटक पदार्थ (RDX), तीन कंटेनर मय वायर, प्लास्टिक शीशी, बल्ब ,वायर और बलेनो (MP-43 CA-7091) कार बरामद की। जब्त कार का मालिक इमरान पिता मोहम्मद आमीन निवासी डोसिगांव के पारसनगर निवासी बताया जा रहा है। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उपयोग संदिग्ध आतंकी रतलाम में भी कर सकते थे। होली पूर्व एटीएस ने भोपाल में आतंकियों को गिरफ्तार कर अन्य जिलों में अलर्ट घोषित किया था। इसके बावजूद रतलाम पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही पूरे मामले में देखने को मिली।
क्या बोले रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी
रतलाम के तीनों गिरफ्तार आरोपियों के ठिकानों के अलावा अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। संदिग्ध स्थलों की तलाश जारी है। संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है।