– चौकीदार की सजगता आई काम, कार छोड़कर भागे आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कुछ लोग एक कार में शव को लेकर गांव के पास बने डेम में ठिकाने लगाने पहुंचे थे, लेकिन गांव के चौकीदार की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई। चौकीदार को देखकर आरोपी कार से भाग निकले, लेकिन कुछ दूरी पर कार की स्टेयरिंग फेल हो गई। इसके बाद आरोपी कार छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने शक होने पर दौड़कर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जाएगी।

यह पूरा मामला मोरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के रूकनिया डेम के पास का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शव को डेम में फेंकने की कोशिश कर रहे थे, तभी चौकीदार ने उन्हें देख लिया। पकड़े जाने के डर से उन्होंने कार से भागने की कोशिश की, लेकिन रणायरा गुर्जर गांव के पास उनकी कार की स्टेयरिंग खराब हो गई। कार छोड़कर तीनों आरोपी पैदल भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका पीछा कर तीनों को मोरिया गांव में धर दबोचा। जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने बताया कि पुलिस ने उज्जैन जिले के ग्राम तराना निवासी लखन मोगिया,अजय मोगिया और कमल मोगिया को हिरासत में लिया है। तीनों युवकों से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से प्रेम प्रसंग में हत्या की बात सामने आ रही है।
पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तनातनी
पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को अपनी जीप में लेकर जाने लगी, तब गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया। ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों को उनके हवाले किया जाए। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तनातनी भी हुई। एक सब-इंस्पेक्टर पुलिस जीप के बोनट पर बैठकर ग्रामीणों को समझाता नजर आया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कह रहा है कि आपकी मदद से आरोपी पकड़े गए हैं। एफएसएल टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच रही है।
मृतक रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र निवासी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई। मृतक 32वीं बटालियन में उज्जैन में बतौर प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ था। वह निवासी मध्यप्रदेश के देवास जिले का बताया जा रहा है। आरोप है कि ताल क्षेत्र में उसकी हत्या कर शव को रिंगनोद थाना क्षेत्र के डेम में फेंकने की योजना थी। हालांकि मृतक की पहचान और हत्या के कारणों को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी है।