रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी (Indian Red Cross Society) मध्यप्रदेश राज्य शाखा के चुनाव भोपाल में हुए। निर्विरोध निर्वाचन में रतलाम (Ratlam) के मनीष रावल वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए। वहीं सिवनी के डॉ. श्याम सिंह कुमरे चेयरमैन और कोषाध्यक्ष बैतुल के दीपेश मेहता चुने गए।
नामांकन की निर्धारित अवधि में इन पदों के लिए अन्य किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इस कारण तीनों पदों पर निर्वाचन निर्विरोध घोषित हुआ। रेडक्रॉस के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने बताया प्रदेश की 47 जिला शाखाओं से निर्वाचित जिला प्रतिनिधियों के नाम प्राप्त होने के बाद राज्य स्तरीय पदों के लिए निर्वाचन हुआ। प्रतिवेदन राज्यपाल को भेजा गया है। राज्यपाल जल्द ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और 47 जिला शाखाओं के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाएंगे।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111


