रतलाम-नीमच डबलिंग: 1100 करोड़ की योजना का लक्ष्य तय समय में पूरा होगा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम-नीमच डबलिंग की योजना इस क्षेत्र की प्रमुख योजना है। 1100 करोड़ रुपए की इस योजना का लक्ष्य तय समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा नियमित निगरानी रखी जाएगी। यह बात भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के जोनल संगठन मंत्री शिवलहरी शर्मा के साथ पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कही। सभी ने सांसद गुप्ता का स्वागत किया।
जोनल संगठन मंत्री शर्मा ने बताया कि संसदीय क्षेत्र की इस सौगात में सांसद गुप्ता का अहम योगदान रहा है। रतलाम-नीमच डबलिंग के प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहर्ष मंजूरी दी है। इस योजना से रोजगार के नए अवसर स्थापित होंगे। साथ ही रेल यात्रियों को भी बहुत लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सहायक महामंत्री पुष्पेंद्र पाराशर, मंडल मंत्री प्रसाद पांडे, मंडल कोषाध्यक्ष गोकुल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, मुकेश मीणा, राजेश यादव, रंजीत शर्मा, गणेश हवाना, बाबूलाल शिवानंद, मृगेन्द्र सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके लिए पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद रतलाम मंडल के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार शर्मा आभार माना।

Related articles

जन्म जयंती के एक दिन पहले तोहफा : रतलाम का मेडिकल कॉलेज जाना जाएगा मालवा के गांधी के रूप में ख्यात डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।जावरा - मंदसौर - नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व.डॉ....

मशाल यात्रा : शहीद दिवस पर हिंदू जागरण मंच ने किया शहीदों को याद, युवाओं ने लिया हिस्सा

वंदेमातरम् न्यूज, रतलाम।देश की आजादी के लिए कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दी थी। इनमे...

कार्य में लापरवाही : अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, छुट्टी लिए बगैर गायब ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।कार्य में लापरवाही बरतने और बिना सूचना एवं अवकाश लिए बगैर ग्राम पंचायत से अनुपस्थित रहना...

एमएससी गणित विषय में कृतिका ने किया टॉप, गोल्ड मेडल से हुई सम्मानित

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की वर्ष 2022 की मेरिट सूची में छात्रा कृतिका पिता अनंत करंदीकर को...
error: Content is protected by VandeMatram News