मेडिकल कॉलेज ने रतलाम को फिर किया शर्मसार : रैगिंग का वीडियो आया सामने, जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर मार रहे थप्पड़ और दे रहे गालियां

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही ने एक बार फिर रतलाम को शर्मसार कर दिया। ताजा मामला कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स की रैगिंग का सामने आया है। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक दर्जन से अधिक जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर थप्पड़ मारने के साथ गालियां देते नजर आ रहे हैं। रैंगिंग के दौरान सीनियर सभी छात्र नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता की शुरुआत से स्टॉफ और छात्रों पर नकेल नहीं है। इसी कारण मेडिकल कॉलेज में आए दिन विवाद के अलावा यहां से रतलाम को शर्मसार करने वाली खबरें चर्चा का विषय बन चुकी है। रैगिंग की शिकायत पर मौके पर पहुंचे वार्डन डॉ. अनुराग जैन पर भी सीनियर छात्रों ने शराब की बोतलें फेंककर अनुशासनहीनता की है। पूर्व में डीन डॉ. गुप्ता और स्टॉफ की लापरवाही से 40 से अधिक स्टूडेंट फूड पॉइजनिंग का शिकार हो चुके हैं। इसके पूर्व जूनियर नर्स को नियम विरुद्ध डिप्टी नर्सिंग सुप्रिडेंट एवं मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल में ड्यूटी तक लगा दी गई थी। उक्त नियुक्ति के विरोध में डीन डॉ. गुप्ता को नर्सिंग स्टॉफ की काफी खरी-खोटी भी सुनने को मिली थी।

वीडियो : रैगिंग करते सीनियर छात्र

कार्रवाई जल्द होगी
जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा कर सीनियर द्वारा मारने का वीडियो सामने आया है। उक्त मामले की एंटी रैगिंग कमेटी जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। डॉ. जैन पर शराब की बोतलें फेंकना भी काफी घिनोना कृत्य है। सभी दोषी सीनियर छात्रों पर जल्द ठोस कार्रवाई की जा रही है। – डॉ. प्रदीप मिश्रा, अधीक्षक – शासकीय मेडिकल कॉलेज

Related articles

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...

धोखाधड़ी : गुरुभाई बन ऐंठ ली दस लाख से अधिक राशि, सीएम हेल्पलाइन और कलेक्टर को शिकायत के बाद पुलिस ने की FIR

- ठगी के शिकार पिछले एक वर्ष से काट रहे थे पुलिस के चक्कर रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश के रतलाम...

मामला रतलाम के बार में चाकूबाजी का : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

- गाने की फरमाइश पूरी नहीं करने पर बदमाशों ने कर्मचारी को चाकू मार दिखाई थी रंगदारीरतलाम, वंदेमातरम्...

सुख, समृद्ध की कामना के साथ ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति : धर्म जागरण की दिशा में यह ज्ञानयज्ञ शहर को चेतन्य करेगा – स्वामी श्री...

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह श्रवण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब आपने सात दिवस तक कथा...
error: Content is protected by VandeMatram News