21.8 C
Ratlām
Saturday, November 2, 2024

रतलाम आज झांकियों से होगा रोशन : श्री गजानन महाराज की विदाई की धूम, जवाहर व्यायाम शाला के 3 हजार पहलवान दिखाएंगे करतब

रतलाम आज झांकियों से होगा रोशन : श्री गजानन महाराज की विदाई की धूम, जवाहर व्यायाम शाला के 3 हजार पहलवान दिखाएंगे करतब

– बैंड बाजों और ढोल के साथ ठेलागाड़ी से लेकर ट्रैक्टर में श्री गजानन महारज को लेकर जा रहे विसर्जन के लिए

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन मंगलवार को श्री अनंत चतुर्दशी के रूप में रतलाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। रतलाम में दोपहर से श्री गजानन महाराज की ढोल ढमाको और बैंडबाजों के साथ विदाई का दौर शुरू हो चुका है। गणपती बप्पा मोरिया… अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के साथ बच्चों के साथ युवा अपने-अपने पांडालों में विराजीत श्री गजानन महारज को विदा करने के लिए ठेलागाड़ी से लेकर ट्रैक्टर में सवार कर विसर्जन के लिए लेकर जा रहे हैं। मंगलवार की रात भी रतलाम में झिलमिल झांकियों से रोशन होगी। रतलाम में जवाहर व्यायाम शाला और अंबर ग्रुप द्वारा निकाले जाने वाला अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा। जवाहर व्यायाम शाला के अखाड़े में 3 हजार पहलवान अपनी-अपनी कलाओं के हैरत अंगेज करतब दिखाएंगे, वहीं हारे का सहारा बाबा श्याम हमारे तीन अलग-अलग झांकियों में आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

IMG 20240917 WA0038

धार्मिक और ऐतिहासिक पंरपरा के अनुसार जवाहर व्यायाम शाला और अंबर ग्रुप द्वारा 17 सितम्बर-2024 को भव्यता के साथ गणेश विसर्जन के दौरान अनंत चतुर्दशी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जवाहर व्यायाम शाला और अम्बर ग्रुप द्वारा निकाली जाने वाली दूधिया रोशनी से सुज्जित झिलमिलाती भव्य झांकी का निर्माण कांतिलाल माली ने तैयार की है। झांकी में महाभारत वर्णित पाण्डव पुत्र भीम, घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक जिन्हें पूरी दुनिया खाटू श्याम के नाम से श्रद्धा नमन करती है। हारे का सहारा भगवान खाटू श्याम की संपूर्ण लीला दर्शकों तक सहज रूप से पहुंचाने की कोशिश की गई है। झांकियों का निर्माण तीन भाग में किया गया है। प्रथम भाग में भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश अर्पण करते हुए महादानी खाटूश्याम भगवान को दर्शाया गया है, दूसरे दृश्य में महाभारत युद्ध की सार्थकता को दर्शाने के साथ अंतिम दृश्य में भगवान खाटू श्याम का दरबार दिखाया गया है। अखाड़े के संरक्षक दौलत जाट, सुरेश जाट, अखाड़े के संचालक वैभव जाट, गौरव जाट के निर्देशन में करीब 3 हजार पहलवान बैंड और ढोल पार्टी के सुमधुर स्वर लहरियों के साथ आपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त मलखंब के नन्हे नन्हे खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम गौरवांवित किया है, वह भी अपनी अद्भूत कला का प्रदर्शन करेंगे। श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड रतलाम की झांकी में भगवान श्री केदारनाथ धाम के दर्शन होंगे ।

768148 C adbanao2

38 वर्षों के सफर पर एक नजर

जवाहर व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत ने बताया कि वर्ष 1986 से रतलाम में श्री अनंत चतुर्दशी की रात हजारों की तादाद में कला साधक अपने-अपने मार्गदर्शक (उस्ताद और खलिफाओं) के साथ सडक़ों से निकलते हैं। यह सफर पिछले 38 वर्षों से जवाहर व्यायाम शाला द्वारा निरंतर गतिमान बनाए रखा हुआ है। पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान ने इस चल समारोह की आधारशीला रखी थी। उनके द्वारा धार्मिक आस्था और युवाओ के अंदर अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और श्रद्धा स्थापित करने के उद्देश्य से जो बीड़ा उठाया था वह आज भी जारी है। बता दें कि रतलाम रतलाम की जीवन रेखा सज्जन मील के बंद होने से लोगो में काफी निराशा व्याप्त थी। इस दौरान मजदूर और व्यापारी चिंता में रहते थे कि मील बंद होने से झांकी कैसे निकलेगी तब स्व. नारायण पहलवान ने झांकी और अखाड़े दोनो का नेतृत्व अपने हाथो में लेकर रतलाम की धर्मप्रेमी जनता को अनुपम सौगात प्रदान की थी। इसी सौगात और परंपरा को जवाहर व्यायाम शाला और अंबर ग्रुप द्वारा निरंतर कायम रखा जा रहा है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network