भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छाई रतलामी सेंव, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ने भी चखा स्वाद

केके शर्मा
नई दिल्ली/रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।

देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुकी रतलामी सेंव एक बार फिर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में खुशबू के साथ जायका चखा चुकी है। नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रदेश सरकार की तरफ से लगाई गई स्टालों में रतलामी सेंव की भी स्टॉल लगाई गई। इस मेले में मौजूद प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री (एमएसएमई) ओमप्रकाश सखलेचा ने भी रतलामी सेंव का स्वाद चखा।

मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सेंव टेस्ट करते हुए।

दिल्ली में हर साल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन लगातार दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण यह मेला आयोजित नहीं हो पाया। इस बार भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2021 का आयोजन नई दिल्ली में 14 से 28 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में सभी प्रदेश के उद्योग विभाग द्वारा संचालित इकाईयों के उत्पाद शामिल किए गए। मध्यप्रदेश सरकार के उद्योग संचालनालय की तरफ से 8 अलग अलग उत्पादों की स्टॉल लगाई गई। जिनमें रतलाम के एसके फुड्स की तरफ से रतलामी सेंव, सीधी की कोदो कुटकी, दरी, टीकमगढ़ की ब्रास मेटल प्रोडक्ट, भोपाल के स्टार्टअप एग्री प्रोडक्ट, हेंडीक्राफ्ट, शिवपुरी इकाई जैकेट की स्टॉल भी लगाई गई।
रतलामी नमकीन के नाम से लगा स्टॉल
रतलाम से शामिल रतलामी नमकीन की स्टॉल लगाई गई। सेव का ब्रांड नाम था मिस्टर सेंव। एसके फूड्स के संचालक पार्थ शर्मा व जतीन खन्ना इस मेले में शामिल हुए। मेले के शुभारंभ अवसर पर इनके द्वारा मप्र के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को रतलामी नमकीन का टेस्ट कराया। मंत्री सखलेचा ने भी रतलामी सेंव का जायका लेकर तारीफ की।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News