रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
वर्ल्ड फिजियो थैरेपी-डे पर रिहैब बैटर संस्था की ओर से बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। फिजियो थैरेपी-डे में डॉ.राम पंवार एवं डॉ. कविता खंडेलवाल को फिजियो थेरेपी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
सेंटर संचालक डॉ. ईश्वर पाटीदार, डॉ. अपर्णा गांवशिंदे, डॉ.रिचा, सरिता पाटीदार एवं मनीष पाटीदार आदि ने डॉ. खंडेलवाल को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। संचालक डॉ. पाटीदार ने कहा कि फिजियो थैरेपी एक अच्छा विकल्प है। हड्डी रोगों के ऑपरेशन के बाद उससे होने वाली समस्याओं के निदान के लिए, बुजुर्गों में होने वाली समस्या, छोटे बच्चों में होने वाली समस्याएं जैसे बच्चों का समय पर न चलना, बैलेंस न बनाना आदि में फिजियो थैरेपी बहुत कारगर साबित हो रही है।