स्वास्थ शिविर : सेवा भारती और एनएमओ (NMO) ने मिलकर किया 14 आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन (NMO) एवं सेवा भारती ने मिलकर संयुक्त रूप से स्वास्थ शिविर लगाए। यह शिविर शनिवार को रतलाम जिले के बाजना आदिवासी क्षेत्र में निशुल्क लगाए गए। साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस शिविर में रतलाम मेडिकल कॉलेज के लगभग 70 एमबीबीएस छात्रों व 14 डॉक्टर की टीम के साथ सेवा भारती के 20 सदस्यों ने मिलकर बाजना आदिवासी क्षेत्र के 14 ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर को आयोजित किया। शिविर में लगभग 1500 से अधिक ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया।

शिविर में उपस्थित अतिथि

इसमें बाजना के ग्राम देवली, डोलपुरा, भूरीघाटी, कुंदनपुर, राजापुरा माताजी, बाजना क्रमांक 1, बाजना क्रमांक 2, ठीकरिया, झुरनिया, गड़ीगमना, रतनगढ़ पीठ आदि स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए।
शिविर के सफल आयोजन में NMO के डॉक्टर नीरज अग्रवाल व डॉ. पियूष खंडेलवाल की विशेष भूमिका रही। आयोजन के मुख्य अतिथि आरएसएस के रतलाम विभाग प्रचारक विजेंद्र गोटी, बगदीराम जी पाटीदार (कोषाध्यक्ष सेवा भारती) व अभिनव बरमेचा (सेवा भारती समिति सदस्) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
एनएमओ (NMO) के प्रेसिडेंट डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया की एनएमओ का मूल मंत्र स्वास्थ सेवा से राष्ट्र सेवा है और यह भावना शुरू से ही मेडिकल स्टूडेंट्स में आनी चाहिए।

ग्रामीणों का परीक्षण करते NMO सदस्य

Related articles

चाकूबाजी का मामला : मुख्य आरोपी सौरभ बरगुंडा सहित 3 आरोपी पहुंचे जेल, पुलिस को अब आशु बना की तलाश

- आशु ने वारदात के बाद आरोपियों को फरार कराने और हथियार छिपाने में निभाई थी भूमिकारतलाम, वंदेमातरम्...

प्रकट कार्यक्रम : 21 दिवसीय RSS के शिक्षा वर्ग का हुआ समापन, 300 से अधिक स्वयंसेवकों ने लिया भाग

लोक कल्याणकारी भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए संघ की स्थापना हुई - बलिराम पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।राष्ट्रीय स्वयंसेवक...

ये अंदर की बात है!…पूछपरख नहीं फोटो खिंचाने का कर लिया बंदोबस्त, भाजपा संगठन के दो अलग-अलग चेहरे, और शिकायत के बाद भी ठेकेदारों...

असीमराज पांडेय, केके शर्मा, जयदीप गुर्जररतलाम। जिला पंचायत की माननीया की पार्टी में भले पूछ परख नहीं है,...

हादसे में फिर गई जान : विद्युत कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत, जयस और परिजन ने किया थाने का घेराव

पिपलौदा के बाद सैलाना क्षेत्र में घटनाचेतन्य मालवीयसैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम जिले के सैलाना के ग्राम सलवानिया में परमिट...
error: Content is protected by VandeMatram News