राहत : यमुना ब्रिज व उदयपुर रतलाम ट्रेन फिर से चलेगी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कोविड के दौरान बंद की गई यमुना ब्रिज-रतलाम व उदयपुर-रतलाम ट्रेन का रेलवे ने दोबारा परिचालन शुरू करने जा फैसला लिया है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से यमुना ब्रिज तक परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 05912/05911 यमुना ब्रिज-रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन को पुन: आरंभ करने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।
गाड़ी संख्‍या 05912 यमुना ब्रिज-रतलाम स्‍पेशल ट्रेन 01 अक्‍टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन यमुना ब्रिज से शाम 06.15 बजे चलेगी। यह दोपहर 03.45 बजे रतलाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 05911 रतलाम-आगरा फोर्ट स्‍पेशल ट्रेन 03 अक्‍टूबर से चलेगी। यह रतलाम से सुबह 08.45 बजे रवाना होगी व दूसरे दिन सुबह 04.40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
उदयपुर रतलाम उदयपुर स्पेशल चलेगी
इसी तरह पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से उदयपुर तक परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 09327/09328 उदयपुर-रतलाम-उदयपुर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन को पुन: आरंभ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 09327 उदयपुर-रतलाम स्‍पेशल ट्रेन, 03 अक्‍टूबर से प्रतिदिन उदयपुर से रात 1.30 बजे चलकर सुबह 08.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09328 रतलाम-उदयपुर स्‍पेशल ट्रेन 02 अक्‍टूबर से अगली सूचना तक चलेगी। यह रतलाम से शाम 04.45 बजे रवाना होगी।
कोटा-मंदसौर-कोटा पैसेंजर का भी पुन: परिचालन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंदसौर से कोटा के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09816/09815 कोटा-मंदसौर-कोटा पैसेंजर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 01 अक्‍टूबर।से अगले आदेश तक परिालन किया जाएगा।

Related articles

विधानसभा – 2023 : अब वोट देगा नहीं बल्कि लेगा गुर्जर समाज, गुर्जर नेता बैंसला ने रतलाम में कही बड़ी बात

रतलाम दौरे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खुलकर बात कीरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय...

महा जनसंपर्क : जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, विधायक मकवाना को दिया आशीर्वाद

- ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठ विधायक ने किया भोजनरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।भाजपा के...

साई भंडारा : डीआरएम कार्यालय परिसर में 12 जून को, नौवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने आबिद हुसैन

- वर्ष -2010 से निरंतर जारी साई भंडारा की तैयारी अंतिम चरण मेंरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।रतलाम रेल मंडल कार्यालय...

कायाकल्प : जन कल्याणकारी कार्यों को उतारा है धरातल पर, विधायक काश्यप ने कही बात, पढ़े विस्तृत खबर

-  महानगर की तर्ज पर सड़कों का किया जा रहा निर्माण - महापौर पटेलरतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कायाकल्प योजना के तहत...
error: Content is protected by VandeMatram News