23.9 C
Ratlām
Saturday, October 5, 2024

राहत : यमुना ब्रिज व उदयपुर रतलाम ट्रेन फिर से चलेगी

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कोविड के दौरान बंद की गई यमुना ब्रिज-रतलाम व उदयपुर-रतलाम ट्रेन का रेलवे ने दोबारा परिचालन शुरू करने जा फैसला लिया है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से यमुना ब्रिज तक परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 05912/05911 यमुना ब्रिज-रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन को पुन: आरंभ करने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।
गाड़ी संख्‍या 05912 यमुना ब्रिज-रतलाम स्‍पेशल ट्रेन 01 अक्‍टूबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन यमुना ब्रिज से शाम 06.15 बजे चलेगी। यह दोपहर 03.45 बजे रतलाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 05911 रतलाम-आगरा फोर्ट स्‍पेशल ट्रेन 03 अक्‍टूबर से चलेगी। यह रतलाम से सुबह 08.45 बजे रवाना होगी व दूसरे दिन सुबह 04.40 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
उदयपुर रतलाम उदयपुर स्पेशल चलेगी
इसी तरह पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से उदयपुर तक परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्‍या 09327/09328 उदयपुर-रतलाम-उदयपुर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन को पुन: आरंभ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्‍या 09327 उदयपुर-रतलाम स्‍पेशल ट्रेन, 03 अक्‍टूबर से प्रतिदिन उदयपुर से रात 1.30 बजे चलकर सुबह 08.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09328 रतलाम-उदयपुर स्‍पेशल ट्रेन 02 अक्‍टूबर से अगली सूचना तक चलेगी। यह रतलाम से शाम 04.45 बजे रवाना होगी।
कोटा-मंदसौर-कोटा पैसेंजर का भी पुन: परिचालन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंदसौर से कोटा के मध्‍य चलने वाली गाड़ी संख्‍या 09816/09815 कोटा-मंदसौर-कोटा पैसेंजर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को 01 अक्‍टूबर।से अगले आदेश तक परिालन किया जाएगा।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network