समस्या पर नहीं ध्यान : रतलाम की वैध कॉलोनी के रहवासी परेशान, नगर निगम में नहीं हुई सुनवाई तो रहवासी पहुंचे कलेक्टोरेट 

0
720

– शिकायत के दौरान नाराज लोग बोले कि अवैध को वैध कराना सिर्फ चुनावी झुनझुना

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। 
मध्यप्रदेश के रतलाम में अवैध कॉलोनियों को वैध कराने के जनप्रतिनिधियों के दावों के विपरित जमीनीस्तर पर हालात ऐसे हैं कि वैध कॉलोनी के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। शहर के देवरा देवनारायण कॉलोनी के रहवासियों की नगर निगम में शिकायत के बाद सुनवाई नहीं होने पर कलेक्टोरेट पहुंच आपबीती सुनाई। रहवासियों ने बताया कि निर्दलीय पार्षद द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद भी नगर निगम की भाजपा परिषद उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करने में लगी हुई है। मामले में नगर निगम सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को कार्रवाई के निर्देश जारी हुए हैं। 

IMG 20230429 WA0048

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नाम सौंपे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि देवरा देवनारायण कॉलोनी में प्रत्येक भवन स्वामी नियमानुसार नगर निगम में संपत्तिकर सहित अन्य कर प्रतिवर्ष जमा करवाते हैं। इसके बावजूद उक्त कॉलोनी के रहवासी सडक़ और सफाई जैसी मूलभूत सुविधा के लिए वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। गड्ढेदार सडक़ से आए दिन हादसे होने से लोग घायल हो रहे हैं। उड़ती धूल के गुबार से बच्चे और वृद्ध काफी परेशानी है। इसके अलावा नाली और साफ सफाई की सुविधा नियमित नहीं होने से नारकीय जीवन जीने को रहवासी मजबूर हैं। नियमित कचरा वाहन नहीं पहुंचने से घरों की डस्टबीन  सडांध मारने पर लोगों को मजबूरी में कचरा रिक्त भूखंडों पर फेंकना पड़ता है। निरंतर नगर निगम द्वारा देवरा देवनारायण कॉलोनी के रहवासियों की हो रही उपेक्षा को लेकर आक्रोशित लोगों ने कलेक्टर सूर्यवंशी को सौंपे ज्ञापन में प्रमुखता से मांग की है कि जल्द से जल्द सुनवाई कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले विधानसभा चुनाव में रहवासियों को मतदान बहिष्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से कॉलोनी के रहवासी धर्मेंद्र शर्मा, किरण गुप्ता, सुधा श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, अनिमा श्रीवास्तव आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

https://www.kamakshiweb.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here